Nokia 5.2 लॉन्च से पहले Geekbench पर हुआ लिस्ट, 19 मार्च को देगा बाजार में दस्तक
Nokia 5.2 के साथ ही कंपनी 19 मार्च को आयोजित होने वाले इवेंट में Nokia 8.2 5G Nokia 1.3 और Nokia C2 को भी लॉन्च कर सकती है (फोटो साभार JNM)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global इस साल बाजार में Nokia ब्रांड के नए स्मार्टफोन लाने की प्लानिंग कर रही है। पहले चर्चा थी कि कंपनी MWC 2020 में अपने Nokia 5.2, Nokia 8.2 5G, Nokia 1.3 और Nokia C2 को लॉन्च करेगी। लेकिन Coronavirus की वजह से यह इवेंट कैंसिल कर दिया गया। वहीं हाल ही में Nokia ने घोषणा की है कि 19 मार्च को लंदन में एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इवेंट में लॉन्च किए जाने वाले डिवाइसेज का खुलासा नहीं किया है।लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वहीं अब Nokia 5.2 को Geekbench पर स्पॉट किया गया है।
Geekbench पर Nokia 5.2 स्मार्टफोन को कोडनेम Captain America दिया गया है और इसके साथ ही फोन के कुछ फीचर्स की भी जानकारी शेयर की गई है। जिसके अनुसार यह फोन यूएस मार्केट में Snapdragon 660/665 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Geekbench लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के 3GB रैम का खुलासा किया गया है। साथ ही जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफोन Android 10 ओएस पर पेश किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी तक फोन के किसी फीचर का खुलासा नहीं किया है।
पिछले दिनों सामने आई लीक्स के अनुसार Nokia 5.2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ये फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन यह फोन 32GB स्टोरेज के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध हो सकता है।
लीक्स के अनुसार Nokia 5.2 में 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध हो सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3ए500mAh की बैटरी दी जाएगी। बता दें कि 19 मार्च को आयोजित होने वाले इवेंट में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Nokia 8.2 5G, Nokia 1.3 और Nokia C2 को भी लॉन्च कर सकती है। इनके बारे में अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।