Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 1.3 की कीमत और फीचर्स हुए लीक, जानें कितना सस्ता होगा ये स्मार्टफोन

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 04:22 PM (IST)

    Nokia 1.3 स्मार्टफोन MWC 2020 में 23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसकी कीमत समेत लगभग सभी फीचर्स लीक्स के जरिए सामने आ चुके हैं

    Nokia 1.3 की कीमत और फीचर्स हुए लीक, जानें कितना सस्ता होगा ये स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global बार्सिलोना में 23 फरवरी को आयोजित होने वाले इवेंट MWC 2020 में हिस्सा लेने वाली है और इस दौरान कंपनी अपने कई नए स्मार्टफोन शोकेस कर सकती है। अब तक सामने आई खबरों के अनुसार इस इवेंट में Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और Nokia 1.3 स्मार्टफोन के साथ ही एक फीचर फोन Nokia 400 4जी भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी अपने अपकमिंग डिवाइसेज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन लीक्स के ​जरिए इन स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स और यहां तक कि कीमत का भी खुलासा हो चुका है। वहीं अब लॉन्च से कुछ दिन पहले Nokia 1.3 के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NokiaPowerUser पर दी गई जानकारी के अनुसार Nokia 1.3 कंपनी के Nokia 1 Plus का अपग्रेड वर्जन होगा जिसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। Nokia 1.3 में 6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन MediaTek चिपसेट पर पेश होगा। फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी जो ​कि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगीं कंपनी इस फोन को Charcoal और Cyan दो कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। 

    वहीं पिछले सामने आई एक रिपोर्ट में Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और Nokia 1.3 की कीमत से जुड़ी जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार Nokia 1.3 कंपनी का एंट्री लेवल फोन होगा और इसे €79 यानि करीब 6,200 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Nokia 5.2 की कीमत 169 EUR यानि लगभग 13,000 रुपये हो सकती है। वहीं Nokia 8.2 5G को बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 459 EUR यानि लगभग 30,000 रुपये हो सकती है।