Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन से लेकर सोलर चार्जिंग लैपटॉप तक, MWC 2025 में दिखी इनोवेशन की धमक

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 04:27 PM (IST)

    स्पेन राजधानी बार्सिलोना में इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2025 चल रहा है। MWC में इस साल कंपनियों का फोकस स्मार्टफोन लैपटॉप और एआई आधारित टेक्नोलाजी में इनोवेशन पर आधारित है। इस इवेंट में शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च किया। इसके साथ लेनोवो का सोलर लैपटॉप इनफिनिक्स ट्रिपल-फोल्डेबल फोन भी लॉन्च हुआ।

    Hero Image
    बार्सिलोना पर चल रहा है एमडब्ल्यूसी 2025

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2025 में अनेक टेक कंपनियों ने अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इस साल का इवेंट खासतौर पर स्मार्टफोन, लैपटाप और एआई टेक्नोलाजी में इनोवेशन पर केंद्रित रहा है। इस इवेंट में शाओमी 15 अल्ट्रा, लेनोवो योगा सोलर पीसी, एचएमडी फ्यूजन एक्स 1, इनफिनिक्स का ट्रिपल-फोल्डेबल फोन, गूगल जेमिनी एआई आदि को पेश किया गया है। आइए जानते हैं कुछ खास इनोवेटिव प्रोडक्ट के बारे में.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी 15 अल्ट्रा

    शाओमी ने लेटेस्ट फ्लैगशिप शाओमी 15 अल्ट्रा को एमडब्ल्यूसी 2025 में पेश किया है। यह कैमरा फोकस्ड डिवाइस है। इसमें स्नैपड्रैनग 8 एलिट प्रोसेसर, 1-इंच टाइप मेन सेंसर, 200 एमपी टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, जिससे शानदार फोटोग्राफी हो सकती है। यह नया डिवाइस शाओमी हाइपर ओएस 2 पर आधारित है, जो एंड्राइड 15 के साथ आता है। शाओमी 15 का बेस वेरिएंट भी लांच किया गया है।

    कंपनी ने एक नया मॉड्यूलर कैमरा सिस्टम भी पेश किया है, जिसमें शाओमी 15 स्मार्टफोन के पीछे एक मैग्नेटिक पोगो पिन दिया गया है, जिससे एक्सटर्नल कैमरा लेंस को आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसे शाओमी ने लेजरलिंक नाम दिया है और यह 10 जीबीपीएस तक की स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकता है। इसमें 100 मेगापिक्सल का आप्टिकल लेंस, एफ/1.4 से एफ/11 तक एडजस्टेबल अपर्चर और 4/3-इंच का बड़ा सेंसर दिया गया है, जो मोबाइल फोटोग्राफी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।

    एचएमडी का फैमिली सेंट्रिक फोन

    एचएमडी ग्लोबल ने फैमिली- सेंट्रिक स्मार्टफोन एचएमडी फ्यूजन एक्स। लांच किया है, जो खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें मजबूत पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। एचएमडी ने एचएमडी 130, एचएमडी 150 म्यूजिक और एचएमडी 2660 माडल भी लांच किए हैं। कंपनी ने एंपेड बड्स नाम से वायरलेस ईयरबड्स भी लांच किया है। इसका केस ईयरबड्स के साथ मैगसेफ जैसे मैग्नेटिक अटैचमेंट के जरिए स्मार्टफोन को भी वायरलेस चार्ज कर सकता है।

    लेनोवो का सोलर पीसी

    लेनोवो ने योगा सोलर पीसी नामक सोलर पावर्ड लैपटाप पेश किया है। इसकी स्क्रीन पर लगे सोलर पैनल से चार्ज किया जा सकता है। लेनोवो ने फिलहाल इसे कांसेप्ट डिवाइस के रूप में पेश किया है, लेकिन कंपनी भविष्य में इसे बाजार में लाने पर विचार कर सकती है।

    लेनोवो ने थिंकबुक फ्लिप भी पेश किया है, जिसमें 18.1-इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 13.1-इंच के लैपटाप मोड और 12.9-इंच के टैबलेट मोड में बदला जा सकता है। यह इंटेल कोल अल्ट्रा 7 प्रोसेसर, 32 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है।

    इनफिनिक्स का ट्रिपल फोल्डेबल फोन

    इनफिनिक्स ने एमडब्ल्यूसी 2025 में अपने जीरो सीरीज मिनी नाम से ट्रिपल-फोल्डेबल स्मार्टफोन का कांसेप्ट पेश किया है। इसका डुअल-हिंज और ट्रिपल-फोल्डिंग मैकेनिज्म है, जो इसे कई अलग-अलग मोड्स में उपयोग करने की सुविधा देता है। इनफिनिक्स नेई-कलर शिफ्ट 2.0 टेक्नोलाजी भी पेश की है, जिससे यूजर फोन के बैक पैनल का रंग बदल सकते हैं, जिसमें 30 अलग-अलग कलर स्टाइल्स का सपोर्ट दिया गया है।

    कंपनी ने पेरोवस्काइट फोटोवोल्टिक तकनीक भी शोकेस की है, जो आसपास की रोशनी से बैटरी चार्ज कर सकती है और दो वाट तक की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इनफिनिक्स ने एक सोलर चार्जिंग स्मार्टफोन केस भी पेश किया है, जो मौजूदा डिवाइस के लिए इको-फ्रेंडली चार्जिंग साल्यूशन प्रदान करता है।

    गूगल जेमिनी में नई एआई सुविधाएं

    गूगल जेमिनी एडवांस सब्सक्राइबर्स के लिए स्क्रीन-शेयरिंग और लाइव वीडियो ला रहा है। Gemini सुविधाएं पेश करने जा रहा है। ये फीचर्स इस महीने के अंत तक एंड्राइड डिवाइस पर उपलब्ध होंगे। प्रोजेक्ट एस्ट्रा के तहत गूगल जेमिनी को डेवलप कर रहा है, जिससे यूजर्स स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और एआई उसका जवाब देगा।

    स्मार्टफोन में घूमने वाला डायल

    अब आप स्मार्टवॉच के घूमने वाले डायल को भूल जाएं, क्योंकि नुबिया फोकस 2 अल्ट्रा में कैमरा के चारों ओर घूमने वाली रिंग दी गई है, जो फोन के कैमरा जूम को कंट्रोल करती है। इसे एक अंगुली से आसानी से घुमाया जा सकता है और यह एक ऐसा फीचर है जिसे उपयोग करना वाकई मजेदार होगा!

    हॉनर पैड वी9

    हॉनर के नए टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेसिटी 8350 एलिट प्रोसेसर है, जो वर्क और गेमिंग एप्स को आसानी से हैंडल कर सकता है। इसमें 10,100 एमएएच की बैटरी है। यह टेक्नोलाजी एक्सआर/ वीआर हेडसेट्स की याद दिलाती है, जो आई-ट्रैकिंग पर आधारित होते हैं।

    शाओमी की सुपरफास्ट कार

    शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 अल्ट्रा चीन में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत लगभग करीब 60 लाख रुपये है और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ दो सेकंड से भी कम समय में पकड़ सकती है। (संतोष आनंद)

    यह भी पढ़ें: MWC 2025: चार्जिंग का झंझट खत्म, सोलर एनर्जी से चलेगा स्मार्टफोन; इनफिनिक्स ने किया कमाल