Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2025: चार्जिंग का झंझट खत्म, सोलर एनर्जी से चलेगा स्मार्टफोन; इनफिनिक्स ने किया कमाल

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 08:00 PM (IST)

    स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट आयोजित हो रहा है। इस दौरान इनफिनिक्स ने कमाल की टेक्नोलॉजी शोकेस की है। कंपनी ने सोलर चार्जिंग वाला केस दिखाया है जो अभी 2W तक की एनर्जी स्टोर कर सकता है। कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में इसकी एनर्जी स्टोरेज की क्षमता को बढ़ाएगा।

    Hero Image
    इनफिनिक्स ने दिखाई Solar Energy Reserving Technology

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix Note 50 सीरीज इंडोनेशिया में लॉन्च हो गया है। ये स्मार्टफोन Infinix Note 40 सीरीज को रिप्लेस करेंगे, जिसे कंपनी ने मार्च 2024 में लॉन्च किया था। इसके साथ ही इनफिनिक्स ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में E-Color Shift 2.0 और SolarEnergy-Reserving टेक्नोलॉजी को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह डिवाइस चार्जिंग के लिए एंबिएंट लाइट का यूज करता है। कंपनी ने इससे पहले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2024) में E-Color Shift टेक्नोलॉजी को शोकेश किया था। लेटेस्ट E-Color Shift 2.0 में कंपनी ने AI आधारित कस्टमाइजेशन सपोर्ट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SolarEnergy-Reserving Technology

    इनफिनिक्स ने MWC में SolarEnergy-Reserving Technology से लैस फोन केस को शोकेस किया है। इसे लेकर दावा Infinix का दावा है कि यह डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मददगार होगा। इसमें कंपनी ने एडवांस पेरोवस्काइट फोटोवोल्टिक टेक्नोलॉजी और एआई का यूज किया है। यह टेक्नोलॉजी लाइट एनर्जी को ऑप्टिमाइज कर डिवाइस को चार्ज करती है।

    कंपनी का कहना है कि SolarEnergy-Reserving Technology कन्वर्ट इंडोर और आउटडोर लाइट को इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करता है और इसे प्रोटोटाइप फोन केस में स्टोर करता है। यह केस डायरेक्ट कनेक्ट प्वाइंट से हैडसेट में पावर ट्रांसफर करेगा। कंपनी का कहना है कि एआई आधारित एल्गोरिद्म से रियल टाइम में पावर को फाइन ट्यून करते हुए ट्रांसफर करेगी। यह केस 2W तक एनर्जी स्टोर करेगी। कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाएगी।

    इनफिनिक्स का कहना है कि यह 'सनफ्लावर' वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी हेलिओट्रोपिक प्लान पर आधारित है। यह इंडोर लाइटिंग कंडीशन को डायनामिकली एडजस्ट करती है। कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल वीयरेबल्स और डिजिटल डिवाइसेस में करेगी।

    Infinix के E-Color Shift 2.0 की खासियत

    E-Color Shift 2.0 टेक्नोलॉजी की मदद से फोन के बैक पैनल के कलर बिना बैटरी की खपत के कलर चेंज करेंगे। Infinix का कहना है कि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी AI की मदद से यूजर्स की पसंद और बाहरी परिस्थितियों (external stimuli) के आधार पर कलर चेंज करेगी। कंपनी का यह भी कहना था कि यह यूजर्स को छह डायनामिक पैटर्न और 6 कलर प्लेट्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा। एआई की मदद से यह 30 यूनीक कॉम्बिनेशन तैयार करेगा, जो बैक पैनल पर देखने को मिलेंगे। ये कलर मौसम, वालपेपर, सराउंडिंग के आधार पर होंगे।

    यह भी पढ़ें: iPhone 16e First Impressions: 60 हजार रुपये में AI फीचर और पावरफुल A18 चिपसेट, खरीदने में कितनी समझदारी?