Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 60 Stylus भारत में लॉन्च, पेंटिंग बनाने के लिए खास पेन; कीमत सिर्फ इतनी!

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 01:37 PM (IST)

    मोटोरोला ने भारत में अपना एक और फोन लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको बिल्ट-इन स्टाइलस मिल रहा है जससे आप पेंटिंग बना सकते हैं और नोट्स भी लिख सकते हैं। बता दें कि इस प्राइस पर ये पहला ऐसा फोन है जिसमें ये सुविधा मिल रही है जो इसे और भी खास बना देता है। लॉन्च ऑफर के साथ कंपनी फोन पर खास डिस्काउंट भी दे रही है।

    Hero Image
    मोटोरोला का एक और नया फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला का एक और नया फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है जिसे कंपनी ने Motorola Edge 60 Stylus के नाम से पेश किया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर, 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ तगड़ी 5,000mAh की बैटरी और शानदार 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं फोन में खास बिल्ट-इन स्टाइलस है जिससे आप पेंटिंग बना सकते हैं और इस प्राइस में सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है। फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन, MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिल रही है। चलिए पहले फोन की कीमत जानें

    Motorola Edge 60 Stylus की कीमत और डिस्काउंट ऑफर

    मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की भारत में कीमत 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट के लिए 22,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन पैनटोन जिब्राल्टर सी और पैनटोन सर्फ द वेब कलर ऑप्शन में पेश किया है। डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे।

    कंपनी का कहना है कि आप डिवाइस पर खास डिस्काउंट भी ले सकते हैं जहां ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे हैंडसेट का प्राइस 21,999 रुपये रह जाता है। एक्सिस बैंक और आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके फुल स्वाइप ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी। इस बीच, रिलायंस जियो यूजर्स फोन खरीदने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक और शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग डील सहित 8,000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी ले सकते हैं।

    Motorola Edge 60 Stylus के खास फीचर्स

    डिस्प्ले: फोन में 6.67-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000nits पीक ब्राइटनेस मिल रही है।

    प्रोसेसर: डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा है जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम: यह डिवाइस Android 15-बेस्ड Hello UI स्किन के साथ आता है और इसे दो साल के OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।

    कैमरा: डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का सोनी LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड और एक डेडिकेटेड 3 इन 1 लाइट सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

    बैटरी: फोन में 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

    सिक्योरिटी: फोन को सिक्योर बनाने के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

    एक्स्ट्रा फीचर्स: फोन में Adobe Doc Scan इंटीग्रेटेड है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।

    यह भी पढ़ें : Motorola लॉन्च करने जा रहा है दो नए स्मार्टफोन्स, इनमें से एक होगा फोल्डेबल फोन