Motorola लॉन्च करने जा रहा है दो नए स्मार्टफोन्स, इनमें से एक होगा फोल्डेबल फोन
Motorla ने ये घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है। इसमें से एक क्लैमशेल फोल्डेबल फोन होगा। फिलहाल कंपनी ने नए फोन्स क ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola ने घोषणा की है कि कंपनी इस महीने के अंत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें से एक क्लैमशेल फोल्डेबल भी शामिल है। उम्मीद है कि ये Motorola Edge 60 Pro और Razr 60 Ultra होंगे। कंपनी ने अभी तक इनके नाम या इनके किसी भी डिटेल की पुष्टि नहीं की है। इस बीच, हाल ही में लीक और रिपोर्ट ने चिपसेट और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन और कथित स्मार्टफोन्स की संभावित कीमतों सहित कई मेजर फीचर्स की जानकारी दी है। खासतौर पर कंपनी 15 अप्रैल को भारत में Edge 60 Stylus वेरिएंट लॉन्च करने के लिए तैयार है।
Motorola ने 24 अप्रैल के लॉन्च इवेंट की पुष्टि की
मोटोरोला ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की कि वह 24 अप्रैल को नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कैप्शन में लिखा है, 'कुछ आइकॉनिक आ रहा है।' नामों की पुष्टि होना अभी बाकी है, हालांकि, साथ में दिए गए वीडियो टीजर में बार फॉर्म फैक्टर वाला एक हैंडसेट और क्लैमशेल फोल्डेबल डिजाइन वाला एक और हैंडसेट दिखाया गया है। इनके क्रमशः Motorola Edge 60 Pro और Razr 60 Ultra होने की उम्मीद है।
Turn your sketches into stunning visuals with the all-new Sketch-to-Image feature.
— Motorola India (@motorolaindia) April 11, 2025
All you need is a thought, a doodle, and the Motorola Edge 60 Stylus.
Launching 15th April on Flipkart
Motorola Edge 60 Pro और Motorola Razr 60 Ultra की संभावित कीमत और फीचर्स
Motorola Razr 60 Ultra की कीमत चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में 12GB + 512GB ऑप्शन के लिए EUR 1,346.90 (लगभग 1,24,000 रुपये) होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, Motorola Edge 60 Pro की कीमत समान रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए EUR 649.89 (लगभग 60,000 रुपये) हो सकती है।
हाल की लीक्स से पता चलता है कि Motorola Edge 60 Pro कर्व्ड डिस्प्ले और वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आ सकता है, जिसमें मौजूदा Edge 60 Fusion वेरिएंट जैसा ही रियर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन होगा। इसके बाएं किनारे पर iPhone 16 जैसा एक्शन बटन भी हो सकता है। इसे ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है।
इस बीच, Motorola Razr 60 Ultra संभवतः Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6.96-इंच OLED मेन डिस्प्ले, 4-इंच कवर स्क्रीन और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसके डार्क ग्रीन, रियो रेड, पिंक और वुडन फिनिश ऑप्शन्स में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।