Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola आज पेश करेगा धाकड़ फीचर्स वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले जानिए टॉप 5 फीचर्स

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 09:21 AM (IST)

    मोटोरोला आज धाकड़ फीचर्स वाला सस्ता फोन पेश करने जा रहा है। हालांकि इसकी कीमत इसके पिछले मॉडल के जितनी ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस फोन के टॉप 5 फीचर्स जरूर जान लें। फोन में सबसे इमर्सिव 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 1.5K ऑल-कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।

    Hero Image
    मोटोरोला भारत में आज अपना लेटेस्ट मोटो एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला भारत में आज यानी 2 अप्रैल को अपना लेटेस्ट मोटो एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ऑफिशियल लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी ने इस अपकमिंग मोटोरोला फोन के कुछ फीचर्स और डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। मोटो एज 60 फ्यूजन की कीमत इसके पिछले मॉडल के जितनी ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मोटोरोला ने एज 60 फ्यूजन इवेंट के लिए लाइवस्ट्रीम लिंक लाइव नहीं किया है, इसलिए ऐसा लग रहा है कि यह एक सॉफ्ट लॉन्च हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस फोन के टॉप 5 फीचर्स जरूर जान लें। टॉप 5 फीचर्स के बाद हम आपको इसकी संभावित कीमत और इसके अन्य फीचर्स विस्तार से बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 60 Fusion के टॉप 5 फीचर्स

    • कंपनी के मुताबिक, इस फोन में दुनिया का सबसे इमर्सिव 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 1.5K ऑल-कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।
    • यही नहीं इस फोन में दुनिया का पहला ट्रू कलर सोनी - LYT 700C कैमरा दिया गया है।
    • डिवाइस में सेगमेंट का सबसे Durable IP68 + IP69 और MIL-810H सर्टिफिकेशन मिल रहा है।
    • फोन में मोटो AI के साथ सेगमेंट का सबसे बेहतरीन AI एक्सपीरियंस मिल सकता है।
    • यह भारत का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर वाला फोन है।

    Motorola Edge 60 Fusion की एक्सपेक्टेड प्राइस

    मोटोरोला ने ऑफिशियल तौर पर कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि मोटो एज 60 फ्यूजन की कीमत अपने पिछले मॉडल के जितनी यानी 25 हजार रुपये से कम हो सकती है। याद दिला दें कि मोटो एज 50 फ्यूजन को कंपनी ने 22,999 रुपये में लॉन्च किया था। लीक्स हुए रेंडर में देखा गया है कि फोन तीन रंग ऑप्शन ब्लू, पिंक और पर्पल कलर में आएगा।

    Motorola Edge 60 Fusion के लीक हुए फीचर्स

    मोटोरोला मोटो एज 60 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिवाइस में 4nm टेक्नोलॉजी पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट देखने को मिलने वाला है। 

    कैसा होगा फोन का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT 700 प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिल रहा है। यही नहीं फोन की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें तीसरा कैमरा भी हो सकता है, हालांकि सटीक फीचर्स अभी भी कंफर्म नहीं हैं। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

    IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन

    फोन में MLT 810 STD मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन देखने को मिलेगा, जो इसे शॉक्स और एक्सट्रीम कंडीशंस में मजबूत बनाएगा। लीक्स से यह भी पता चलता है कि आने वाले मोटो फोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग मिलेगी। ये दोनों चीजें इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक बेहतरीन ऑप्शन बना देंगी।

    यह भी पढ़ें: 6999 रुपये में लॉन्च हुआ Moto g05, 5200 mAh की बैटरी और एंड्रॉइड 15 पर करेगा काम