Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6999 रुपये में लॉन्च हुआ Moto g05, 5200 mAh की बैटरी और एंड्रॉइड 15 पर करेगा काम

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 03:26 PM (IST)

    Moto G05 भारत में लॉन्च हो गया है। इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इसकी पहली सेल 13 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी। फोन की कीमत मात्र 6999 रुपये है। इसमें 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5200 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह एंड्रॉइड 15 ओएस पर रन करता है।

    Hero Image
    मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola भारतीय यूजर्स के लिए एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लेकर आया है। Moto g05 के नाम से लॉन्च हुआ फोन 4G कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली बड़ी डिस्प्ले दी गई है। यह 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन कम दाम में यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। लेटेस्ट फोन की सेल कब से लाइव होने वाली है और इसमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं। आइए जानते हैं।

    मीडियाटेक हीलियो G81-Ultra प्रोसेसर

    फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G81-Ultra प्रोसेसर दिया गया है। इसे 4 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन की HD+ डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच है। सेगमेंट का यह पहला ऐसा फोन है जो एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसे 2 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं। यानी एंड्रॉइड 17 अपडेट आपको मिलेगा। 

    5200 mAh की बैटरी

    फोन में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के दूसरे एंट्री-लेवल फोन की तुलना में इसमें ज्यादा बड़ी बैटरी है। कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्जिंग में इसे पूरे दो दिन तक नॉर्मल तरीके से यूज किया जा सकता है। 

    Moto g05: स्पेसिफिकेशन

    • 6.67 इंच HD+ (1604 × 720 Pixels) 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
    • ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G81-Ultra प्रोसेसर
    • 4GB LPDDR4X रैम, 64GB स्टोरेज
    • एंड्रॉइड 15, 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ
    • 50MP रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा
    • IP52 डस्ट और स्प्लैश रेटिंग
    • 5200mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Unpacked 2025: 22 जनवरी को होगा सैमसंग का बड़ा इवेंट, लॉन्च हो सकती है Galaxy S25 series

    प्राइस और अवेलेबिलिटी

    मोटो जी05 भारत में फॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड कलर में उपलब्ध है। दोनों ही फोन वीगन लेदर फिनिश के साथ आते हैं। यह केवल सिंगल 4GB + 64GB वर्जन में ही आया है। इसकी पहली सेल 13 जनवरी से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला.इन और रिटेल स्टोर्स पर लाइव होने वाली है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- CES 2025: आ गया दुनिया का पहला True Wireless OLED TV, अनोखी हैं खूबियां