ढेरों AI फीचर्स के साथ Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च, 5500mAh तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा
मोटोरोला ने आज भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको ढेरों AI फीचर्स के साथ 5500mAh तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा देखने को मिल रहा है। यही नहीं इस फोन में खास 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल रहा है जिसके साथ फोन काफी जल्दी चार्ज हो सकता है। चलिए फोन की कीमत और फीचर्स विस्तार से जानते हैं

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने आज भारत में अपना एक और नया फोन Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को मीडियाटेक के पावरफुल डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर के साथ पेश किया है जिसे 12GB तक रैम के साथ पेश किया गया है। यही नहीं इस फोन में खास 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल रहा है जिसके साथ 5,500mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन खास IP68 और IP69-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट और MIL-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो इसे और भी Durable बना देता है। साथ ही डिवाइस में 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा मिल रहा है। चलिए पहले फोन की कीमत और सेल डेट से लेकर सब कुछ जानते हैं।
Motorola Edge 60 Fusion की कितनी है कीमत?
भारत में मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की कीमत 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए 22,999 रुपये से शुरू हो जाती है, जबकि 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट से आप जल्द ही खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। डिवाइस को पैनटोन अमेजोनाइट, पैनटोन स्लिपस्ट्रीम और पैनटोन जेफियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Motorola Edge 60 Fusion के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला ने इस नए फोन में आपको 6.7 इंच का 1.5K ऑल-कर्व्ड pOLED स्क्रीन देखने को मिलता है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही फोन में वॉटर टच 3.0 और HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है। डिस्प्ले को मजबूत बनाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिलती है।
Motorola Edge 60 Fusion launched in India.
Price 💰 ₹22,999
Specifications:
📱 6.67" 1.5K Quad curved AMOLED display, 120Hz refresh rate, 1400nits HBM, Gorilla glass 7i protection
🔳 MediaTek Dimensity 7400 chipset
UFS 2.2 storage, LPDDR4X RAM
🍭 Android 15
3 OS +4 years of… pic.twitter.com/PKSfA0fmDv
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 2, 2025
दमदार प्रोसेसर
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन एक पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर ऑफर कर रहा है, जो 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB uMCP ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही आप फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन Android 15-बेस्ड हैलो UI के साथ पेश किया गया है और इसे चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ तीन साल के OS अपग्रेड मिलेंगे।
कैमरा भी बेहद खास
कैमरे के मामले में भी फोन काफी अच्छा है जिसमें आपको f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके साथ डिवाइस में f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और पीछे की तरफ एक डेडिकेटेड 3-इन-1 लाइट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के दीवाने के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
भर-भर के मिल रहे AI फीचर्स
इस फोन में मोटोरोला के खास मोटो AI फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं जिसमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स जैसे फोटो एन्हांसमेंट, अडैप्टिव स्टेबिलाइजेशन, मैजिक इरेजर और काफी कुछ मिल रहा है। यही नहीं स्मार्टफोन गूगल के सर्किल टू सर्च और मोटो सिक्योर 3.0, स्मार्ट कनेक्ट 2.0, फैमिली स्पेस 3.0 के साथ मोटो जेस्चर को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4 समेत काफी कुछ मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।