Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto 60 Fusion के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Moto Edge 50 Pro, मिलता है वाटरप्रूफ डिजाइन और 125W की फास्ट चार्जिंग

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 12:10 PM (IST)

    Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। Moto 60 Fusion के लॉन्च से पहले कंपनी ने Moto Edge 50 Pro की कीमत में कटौती की है। मोटोरोला का यह फोन प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

    Hero Image
    Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला आज अपना नया स्मार्टफोन Moto 60 Fusion लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro की कीमत में कटौती की है। पिछले साल लॉन्च किए इस फोन को अब सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। मोटोरोला के इस फोन को फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto Edge 50 Pro ऑफर डिटेल्स

    Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन फिलहाल Flipkart पर 41,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इस फोन पर कंपनी 28% डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी इस छूट के साथ फोन की कीमत घटकर सिर्फ 29,999 रुपये रह जाती है।

    इस फोन में Flipkart पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिलेगा। वहीं पुराना फोन एक्सचेंज करने पर बॉयर्स 27,700 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।

    Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    • 6.7-इंच P-OLED डिस्प्ले
    • 12GB रैम और 512GB स्टोरेज 
    • 50+10+ 13MP रियर कैमरा
    • 50MP सेल्फी कैमरा
    • Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर
    • 4500mAh बैटरी (125W फास्ट चार्जिंग)

    Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और यह Corning Gorilla Glass से प्रोटेक्टेड है। मोटोरोला का यह फोन इको-लेदर बैक और एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आता है। मोटोरोला का यह फोन एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च किया गया था, जिसे कंपनी 3 एंड्रॉयड अपडेट ऑफर करेगी।

    Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। यह फोन 12GB RAM और 512GB की स्टोरेज सपोर्ट करता है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 10MP और 13MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।

    मोटोरोला के इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है। सबसे खास बात है कि इस फोन में 125W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Best 5G Phones: 15 हजार रुपये के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

    comedy show banner
    comedy show banner