50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन, सस्ते में मिल रहा Moto g85
Moto g85 17999 रुपये में बिक्री के लिए मौजूद है लेकिन इस कीमत को कम किया जा सकता है। इस पर बैंक और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां चुनिंदा बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के पास अच्छा मौका है। खासकर जिन लोगों को किफायती दाम में नया फोन चाहिए, वह Moto G85 5G को खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इसे कई ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है।
फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था, उस समय इसकी कीमत ज्यादा थी, लेकिन अब ऑफर्स के साथ इसे कम दाम में लिया जा सकता है। यहां इस पर मिल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।
फ्लिपकार्ट पर है डील
फिलहाल, मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 17,999 रुपये में बिक्री के लिए मौजूद है, लेकिन इस कीमत को कम किया जा सकता है। इस पर बैंक और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां चुनिंदा बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इस पर 12,100 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसका फायदा लेने के लिए जरूरी है कि आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक हो।
फोन दो वेरिएंट में आता है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है। इसे कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और वाइवा मजेंटा जैसा चार कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Moto G85 5G स्पेसिफिकेशन
Moto G85 5G में 6.67 इंच की FHD+ P-OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-bit कलर को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।
इसमें 6nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है।
बात सेल्फी कैमरा की करें तो इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन वीगन लैदर फिनिश के साथ आता है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए फोन IP54 की रेटिंग भी मिली हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।