Move to Jagran APP

Moto Z4 की नई पिक्चर आई सामने, 5G Moto Mod करेगा सपोर्ट

Moto Z4 के मार्च में रिवील हुए डिजाइन के बाद अब Motorola के इस स्मार्टफोन की एक और इमेज सामने आई है इस लीक में फोन को कई एंगल्स से दिखाया गया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 01:17 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 01:20 PM (IST)
Moto Z4 की नई पिक्चर आई सामने, 5G Moto Mod करेगा सपोर्ट
Moto Z4 की नई पिक्चर आई सामने, 5G Moto Mod करेगा सपोर्ट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Moto Z4 के मार्च में रिवील हुए डिजाइन के बाद अब Motorola के इस स्मार्टफोन की एक और इमेज सामने आई है इस लीक में फोन को कई एंगल्स से दिखाया गया है। Moto Z4 की यह पिक्चर लिक्स्टर Evan Blass के जरिए आई है। इमेज में समर्टफोने के फ्रंट को दिखाया गया है। स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप Notch डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसके साथ छोटे बेजल्स दिए गए हैं। Moto Z4 के रियर पर सिंगल कैमरा के साथ बात-विंग लोगो और पोगो पिंस मौजूद है।

loksabha election banner

Moto Z4 में कैमरा बंप भी देखा गया है। इसका मतलब है की फोन को फ्लैट सरफेस पर रखने पर फोन थोड़ा ऊपर की ओर रहेगा। फोन की राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर ओर पावर बटन दिया गया है। Moto Z4 के बॉटम पर USB-C पोर्ट के साथ 3.5mm हैडफोन जैक और माइक्रोफोन दिया गया है। Z4 में टॉप पर सेकेंडरी माइक और सिम कार्ड स्लॉट के साथ स्पीकर दिया गया है। पिक्चर में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिख रहा। इसका मतलब फिंगरप्रिंट स्कैनर को स्क्रीन में एम्बेड किया गया है।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। अगर आप Pixel 4 सीरीज के लॉन्च का इंतजार नहीं करना चाहते और Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।

Oppo F11 Pro Avengers Edition को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Moto Z4 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो पिछले महीने हुई लीक के अनुसार, इसमें स्नैपड्रैगन 675 SoC, 6GB तक रैम, 48MP रियर कैमरा, 25MP सेल्फी स्नैपर मौजूद हो सकता है। स्मार्टफोन 5G Moto Mod सपोर्ट करेगा। Moto Z4 में 6.4 इंच OLED डिस्प्ले, 3600mAh बैटरी और टर्बोचार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Oppo A5s First Impressions रिव्यू: बड़ी बैटरी और बजट में क्या यह स्मार्टफोन है आपके लिए Best Buy

Amazon Echo Show Review: अब Alexa के पास चेहरा भी है

Flipkart Flipstart Days sale: लैपटॉप, LED स्मार्ट टीवी पर मिल रहा है बंपर ऑफर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.