Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto Tab G70 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कहीं हाथ से निकल ना जाए मौका

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 03:24 PM (IST)

    Moto Tab G70 Sale अगर आप एक स्टूडेंट है और आपका बजट थोड़ा कम है तो आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आये हैं। दरअसल मोटोरोला अपने Moto Tab G70 पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। आइए आपको बताते हैं ये सेल कहां चल रही है। (फाइल फोटो जागरण )

    Hero Image
    Moto Tab G70 tablet has received a price cut of Rs 2000 in india

    नई दिल्ली टेक डेस्क। अगर आप एक बजट टैबलेट खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने अब भारत में पिछले साल लॉन्च किए गए अपने एंड्रॉइड टैबलेट - Moto Tab G70 की कीमत कम कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटो का ये नया टैबलेट काफी दमदार फीचर के साथ आता है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं, टैबलेट में क्या खास फीचर देखने को मिलते हैं और इसकी कीमत क्या है और क्या ऑफर मिल रहा है।

    Moto Tab G70 की कीमत

    मोटोरोला ने भारत में Moto Tab G70 को जनवरी 2022 में 21,999 रुपये में लॉन्च किया था। एंड्रॉइड टैबलेट को अब 2,000 रुपये की कीमत में कटौती मिली है, और अब यह 19,999 रुपये में उपलब्ध है। ग्राहक Moto Tab G70 को कंपनी की वेबसाइट से मॉडर्निस्ट टील कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    Moto Tab G70 की स्पेसिफिकेशन्स

    मोटोरोला का एंड्रॉइड टैबलेट 2000x1200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 11 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले टीयूवी सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो आंखों की सुरक्षा का वादा करता है। Moto Tab G70 ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T चिपसेट है जिसमें 4GB RAM है। Moto Tab G70 में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

    डिवाइस एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। Android टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए क्वाड-स्पीकर से लैस है। डिवाइस IP52 रेटिंग के साथ आता है जो डिवाइस को स्प्लैश-रेसिस्टेंट बनाता है।

    Moto Tab G70 के फीचर्स

    Moto Tab G70 में 20W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 7700mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। मोटोरोला ने हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन - Moto E13 भारत में लॉन्च किया। Moto E13 दो वेरिएंट्स - 2GB+64GB और 4GB+64GB में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 6,999 रुपये और 7,999 रुपये है। स्मार्टफोन को कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।