Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन शुरू होगी Moto G73 5G की पहली सेल, मिलेगा 2000 का बंपर डिस्काउंट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 04:38 PM (IST)

    भारत में Moto G73 5G की कीमत 8GB / 128GB वेरिएंट के लिए 18999 रुपये है। Moto G73 5G 16 मार्च से भारत में बिक्री के लिए 16999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। (फाइल फोटो जागरण )

    Hero Image
    Moto G73 5G goes on sale in India from March 16

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला ने कुछ दिन पहले ऑफिशियल तौर पर भारत में अपनी जी सीरीज का Moto G73 5G स्मार्टफोन लांच किया था। Moto G73 5G की पहली सेल 16 मार्च से शुरू होने वाली है। फोन में मीडियाटेक चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले, Android 13 और 5000mAh की बड़ी बैटरी है। अगर आप मोटो जी73 5जी खरीदने का प्लान करने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आने वाली पहली सेल में इस फोन पर 2 हजार रु का बंपर डिस्काउंट मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G73 5G की कीमत

    यूजर मोटोरोला के इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। ये फोन दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Moto G73 5G पर डिस्काउंट

    मोटोरोला के इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है और इसे 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मात्र 16,999 रु में खरीदा जा सकेगा। Moto G73 5G फ्लिपकार्ट, Motorola.in और देश भर के प्रमुख खुदरा स्टोरों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा जिनके पास Axis, HDFC, ICICI और SBI का बैंक कार्ड है वो इसपर एडिशनल डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इस फोन को 3,167 रुपये की मंथली EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

    Moto G73 5G की स्पेसिफिकेशन

    Moto G73 MediaTek Dimensity 930 SoC चिपसेट से लैस है। फोन 8GB RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट मोटोरोला की My UX स्किन के साथ बॉक्स से बाहर Android 13 के साथ आता है। Moto G73 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5-इंच FHD+ LCD पैनल है। स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 405 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी है। हैंडसेट में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी भी है।

    Moto G73 5G के फीचर्स

    Moto G73 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 MP का मेन कैमरा के साथ 8 MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। फोन की फ्रंट डिस्प्ले में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है। इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Moto G73 का वजन 181 ग्राम है और यह 8.29 मिमी मोटा है। हैंडसेट में प्लास्टिक बॉडी के साथ वॉटर रेपेलेंट डिजाइन है।