मोशन पिक्चर क्लिक करना मोटोरोला के नए फोन के साथ होगा आसान, 10 मार्च को धमाल मचाने आ रहा है Moto G73
Moto G73 Launching In India मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों को नए फोन का तोहफा देने जा रहा है। कंपनी 10 मार्च को Moto G73 लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को MediaTek Dimensity 930 के साथप पेश किया जाएगा। (फोटो- मोटोरोला)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। हालांकि, एक बेहतरीन फोन के लिए आपको थोड़ा और इंतजार और करना होगा। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का एक नया स्मार्टफोन Moto G73 पेश होने की पूरी तैयारियों में है।
कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म कर दिया है। मोटोराला नए डिवाइस Moto G73 को इसी महीने लॉन्च करने जा रही है। जी है, कंपनी का नया फोन Moto G73 आने वाले दिनों यानी 10 मार्च को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है।
मोटोरोला ने Moto G73 की टीजर किया जारी
मालूम हो कि कंपनी नए डिवाइस Moto G73 को ग्लोबली पहले ही पेश कर चुकी है। अब भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए नया फोन लॉन्च हो रहा है।
Low light? No problem. Capture #UltraClear photos with #motog73 5G’s Ultra Pixel 2µm Camera gets you 1.5x larger pixels & 4x better light sensitivity for better photos. Launching 10 March on @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & at leading retail stores. https://t.co/F2ZxXkDLeA pic.twitter.com/LZHPcGhklO
— Motorola India (@motorolaindia) March 4, 2023
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर Moto G73 को लेकर कई पोस्ट किए हैं। नए ट्वीट में मोटोरोला ने नए फोन Moto G73 का टीजर जारी किया है।
इन फीचर्स के साथ जीतेगा Moto G73 ग्राहकों का दिल
मोटोरोला का नया डिवाइस Moto G73 भारत का पहला MediaTek Dimensity 930 पावर्ड फोन होगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक फोन को अल्ट्रा ब्राइट फीचर के साथ पेश किया जा सकता है।
इस फीचर की मदद से यूजर को रात में पिक्चर क्लिक करने पर एक्स्ट्रा ब्राइटनेस की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन को 50मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा नए डिवाइस Moto G73 को बैटर कलर एकुरेसी के साथ भी लाया जा रहा है।
मोशन पिक्चर भी क्लिक करना Moto G73 के साथ होगा आसान
मोशन पिक्चर क्लिक करने में हमेशा ही यूजर को पिक्चर ब्लर होने की परेशानी आती है। हालांकि, कुछ सीन इतने खास होते हैं कि यूजर अपने स्मार्टफोन का कैमरा ऑन करने पर मजबूर हो ही जाता है। ऐसे में मोशन पिक्चर को क्लिक करने में मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G73 यूजर को भा सकता है।
इसके अलावा माना जा रहा है कि Moto G73 दमदार बैटरी के साथ पेश हो सकता है। Moto G73 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 26,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है।