Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6720mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा वाले Motorola के 5G फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, सेल हुई शुरू

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:39 PM (IST)

    मोटोरोला ने भारत में Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बड़ी बैटरी और दमदार कैमरे के साथ आता है। इस फोन पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसे फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    Hero Image
    Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में कुछ दिनों पहले बजट मिड रेंज में Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। मोटोरोला का यह फोन बड़ी बैटरी, दमदार कैमरा और मिलिट्री ग्रेड मजबूत डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन पर कंपनी 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G86 Power 5G डिस्काउंट डिटेल

    Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 17999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन पर कंपनी 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। बैंक डिस्काउंट के साथ इस फोन को 16,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    इसके साथ ही अगर आपके पास HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड हैं तो EMI ट्रांजेक्शन पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट ले सकते हैं। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी ले सकते हैं। पुराने फोन की वैल्यू उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।

    Moto G86 Power 5G की स्पेसिफिकेशन्स

    Moto G86 Power 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67‑इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह HDR10+ सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले की टॉप ब्राइटनेस 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है और यह Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है।

    मोटोरोला के इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। मोटोरोला का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित कस्टम यूआई Hello UI पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच का सपोर्ट मिलेगा।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G86 Power 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है, जो Sony LYTIA-600 OIS सेंसर है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में Dual stereo speakers मिलते हैं, जो Dolby Atmos और Hi-Res Audio सपोर्ट के साथ आते हैं।

    यह भी पढ़ें- Flipkart सेल: Galaxy S24, iPhone 16e और Nothing Phone 3a जैसे मॉडल्स पर मिल रही बड़ी छूट