Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 16,999 रुपये में 6720mAh बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और दमदार प्रोसेसर भी

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:28 PM (IST)

    मोटोरोला ने भारत में Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है। इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट 1.5K OLED डिस्प्ले और 6720mAh की बैटरी है। इसमें 50MP का कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। यह फोन 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर के साथ इसे 16999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    सिर्फ 16,999 रुपये में 6720mAh बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में अपनी G सीरीज के तहत एक और नया किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल कंपनी ने इस बार Moto G86 Power के नाम से अपना नया फोन पेश किया है जिसमें आपको मीडियाटेक चिपसेट, 1.5K OLED डिस्प्ले, ट्रिपल-कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है लेकिन इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। चलिए पहले डिवाइस के सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G86 Power के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला के इस डिवाइस में आपको 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले मिल रहा है जिसके साथ क्रिस्प 1.5K रेजोल्यूशन और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। दिन में तो यह डिस्प्ले काफी ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस दे सकती है क्योंकि इसमें आपको 4,500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल रहा है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतर है। डिवाइस में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो डेली यूज के लिए परफेक्ट ऑप्शन लग रहा है। इसके अलावा डिवाइस में आपको एंड्रॉइड 15 बेस्ड हैलो UI मिल रहा है, जिसमें मोटो जेस्चर, फैमिली स्पेस और स्मार्ट कनेक्ट जैसे यूजफुल फीचर्स भी हैं।

    Moto G86 Power के कैमरा स्पेक्स

    कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYTIA-600 सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में खास 32MP का सेल्फी कैमरा है जिससे आप 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। फोन में 6,720mAh की बड़ी बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

    Moto G86 Power की कीमत और उपलब्धता

    मोटो जी86 पावर 5G पैनटोन कॉस्मिक स्काई, पैनटोन गोल्डन साइप्रस और पैनटोन स्पेलबाउंड कलर ऑप्शन में आता है और इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। हालांकि आप बैंक ऑफर के साथ इस फोन को सिर्फ 16,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं। कंपनी चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर 1000 रुपये की छूट या एक्सचेंज पर 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दे रही है। फोन की पहली सेल 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट, motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें- Moto G96 5G लॉन्च: 3D कर्व्ड डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी; कीमत 20 हजार से कम