Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G96 5G लॉन्च: 3D कर्व्ड डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी; कीमत 20 हजार से कम

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:31 PM (IST)

    मोटोरोला ने भारत में Moto G96 5G लॉन्च किया है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और 8GB रैम है। इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Moto G96 5G में 6.67 इंच का 144Hz 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 5500mAh की बैटरी भी है।

    Hero Image
    Moto G96 5G भारत में लॉन्च, 20 हजार से कम में पावरफुल फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में अपना एक और नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है जिसे Moto G96 5G के नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 20 हजार रुपये से कम के प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। डिवाइस में आपको पावरफुल क्वालकॉम का 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट देखने को मिलता है।साथ ही फोन में आपको 8GB LPDDR4x रैम भी देखने को मिल जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस डुअल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स भी काफी कमाल के हैं लेकिन उससे पहले चलिए इसकी कीमत पर एक नजर डालते हैं...

    Moto G96 5G की कीमत और कहां से खरीदें?

    कीमत की बात करें तो Moto G96 5G के बेस वेरिएंट 8GB + 128GB का प्राइस 17,999 रुपये है, जबकि फोन के 8GB + 256GB वैरिएंट का प्राइस  19,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को एशले ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू, कैटलिया ऑर्किड और ग्रीनर पेस्टर्स कलर ऑप्शन में पेश किया है। आप इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। डिवाइस की पहली सेल 16 जुलाई से शुरू होगी।

    Moto G96 5G के स्पेसिफिकेशन  

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जो एक 10-बिट 3D कर्व्ड pOLED स्क्रीन है। साथ ही डिवाइस में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक का ब्राइटनेस लेवल मिल जाता है। साथ ही यह फोन वाटर-रेसिस्टेंट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी ऑफर कर रहा है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिल रही है। डिवाइस में एंड्रॉइड 15-बेस्ड हैलो UI देखने को मिल रहा है।

    Moto G96 5G के कैमरा स्पेक्स

    कैमरे के मामले में भी फोन काफी शानदार होने वाला है। डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रहा है, जहां ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही डिवाइस ऑटोफोकस और मैक्रो विजन को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिल रहा है।

    सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  मिलता है। डिवाइस में आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जिसके साथ AI फोटो एन्हांसमेंट जैसे Moto AI फीचर्स भी मिल रहे हैं। डिवाइस में 33W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- 10,000 से कम में 5 धमाकेदार 5G स्मार्टफोन: बड़ी बैटरी, तगड़ा कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस