Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G13 की लॉन्च डेट कन्फर्म, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 04:55 PM (IST)

    Moto G13 India launch Moto G13 को भारत में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के माध्यम से शुरू होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन लॉन्च के समय मैट चारकोल और लैवेंडर ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Moto G13 Specifications Features and Expected Price Launch Date Set For March 29

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला ने इस महीने की शुरुआत में Moto G73 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। मोटोरोला जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी मिड-रेंज G-सीरीज - Moto G13 के तहत एक और स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Moto G13 एक किफायती बजट स्मार्टफोन है और देश में 29 मार्च को लॉन्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, Moto G13 को जनवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। लॉन्च से पहले, Moto G13 का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। आइए डिटेल से जानते हैं Moto G13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

    Moto G13 की स्पेसिफिकेशन

    Moto G13 में 90Hz रिफ्रेश रेट और सेंटर्ड पंच-होल नॉच के साथ 6.5-इंच LCD डिस्प्ले होगा। मोटोरोला ने डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ग्लोबल यूनिट्स में एचडी+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। Moto G13 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस होगा जिसमें माली G52 GPU है।

    इसे 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन Andorid के लेटेस्ट वर्जन यानी Android 13 के साथ प्री-लोडेड आएगा। Moto G13 मैट चारकोल और लैवेंडर ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। इसमें IP52 रेटिंग भी होगी जो इसे वाटर-रिपेलेंट बनाएगी।

    Moto G13 के फीचर्स

    Moto G13 में 50MP मेन कैमरा के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ डेप्थ और मैक्रो कैमरा होगा। स्मार्टफोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। Moto G13 में 5000mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

    स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप से भी लैस होगा। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए थिंकशील्ड होगा। Moto G13 एक मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10,000-11,000 रुपये होने की उम्मीद है। Moto G13 एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप से भी लैस होगा जो डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को सपोर्ट करता है। हैंडसेट को धूल और स्प्लैश से बचने के लिए IP52 रेटिंग मिली है।