Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन खरीदने की है प्लानिंग तो जल्दी करें, रुपये में गिरावट जारी रहने से हो सकता है महंगा

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 07 Sep 2018 11:00 AM (IST)

    आयात महंगा होने के चलते बाहर से आने वाले प्रोडक्टस की लागत बढ़ाई जा सकती है

    स्मार्टफोन खरीदने की है प्लानिंग तो जल्दी करें, रुपये में गिरावट जारी रहने से हो सकता है महंगा

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में आने वाले दिनों में कई हैंडसेट दस्तक देने की तैयारी में हैं। यूजर्स इन स्मार्टफोन्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये इंतजार आपको भारी पड़ सकता है? ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस गिरावट के चलते स्मार्टफोन समेत कई अन्य प्रोडक्टस की कीमतों बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, आयात महंगा होने के चलते बाहर से आने वाले प्रोडक्टस की लागत बढ़ाई जा सकती है। आपको बता दें कि गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये ने 72.12 का ऐतिहासिक निम्नतम स्तर छूआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी बढ़ा सकती है स्मार्टफोन्स की कीमत:

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro लॉन्च किए हैं। इन्हें भारत में 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। लेकिन कंपनी ने कहा है कि अगर रुपये के मुताबिक डॉलर की कीमत बढ़ती है तो इन फोन्स की कीमत में भी उछाल आ सकता है। आपको बता दें कि देश में स्मार्टफोन मार्केट में इस कंपनी की हिस्सेदारी 30 फीसद के आसपास है। इसके अलावा शाओमी इंडिया के प्रमुख (कैटागरी एंड ऑनलाइन सेल्स) रघु रेड्डी के अनुसार रुपया 71 के ऊपर पहुंचने के बाद देश में बिक रहे स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने लागत में बढ़ोतरी के बारे में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

    एप्पल आईफोन सीरीज के नए फोन्स की कीमत में भी हो सकती है बढ़ोतरी:

    Apple iPhone Xs सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में Apple iPhone Xs और iPhone Xs Max लॉन्च किए जाने की संभावना है। इन स्मार्टफोन्स की कीमतों को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। लेकिन जैसा की सभी जानते हैं कि भारत में आईफोन सीरीज के हैंडसेट की कीमत काफी ज्यादा होती हैं। लेकिन जिस तरह डॉलर की कीमत रुपये के मुकाबले लगातार बढ़ रही है इसके चलते कंपनी हैंडसेट्स की कीमत भारत में ज्यादा ही रखेगी। लीक्स के मुताबिक, iPhone Xs की कीमत 909 यूरो यानी करीब 80,000 रुपये होने की उम्मीद है।

    इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीच दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-apple-iphone-xs-iphone-xs-max-and-lcd-iphone-prices-leaked-18395393.html

    अन्य कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं कीमतें:

    जिस तरह शाओमी और एप्पल अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में डॉलर के लगातार बढ़ते स्तर को लेकर बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहे हैं। ठीक उसी तरह अन्य कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। जाहिर है कि अगर डॉलर का स्तर रुपये के मुकाबले लगातार बढ़ता रहा तो बाहर से आयात होने वाले स्मार्टफोन्स समेत अन्य प्रोडक्टस की कीमतों पर काफी असर पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Vivo V11 Pro Review: मिड रेंज सेगमेंट में स्पेक्स से लेकर परफॉरमेंस तक, पढ़ें कैसा है यह फोन

    12 सितंबर के Apple इवेंट से पहले लीक हुईं आने वाली iPhone सीरीज की कीमतें

    इन आसान स्टेप्स से अब घर बैठे बनाएं वोटर आईडी कार्ड और सुधारें गलतियां