Microsoft का एआई आधारित Bing लंबी चैट्स से हो रहा है भ्रमित, कंपनी ने पेश किया नया बदलाव
Microsoft sets limit for Bing माइक्रोसॉफ्ट ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्च टूल बिंग पर कुछ लिमिट सेट किए हैं। कंपनी द्वारा बिंग के लिए किए ...और पढ़ें
नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने सर्च टूल बिंग को नए बदलावों के साथ पेश किया है। बिंग को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटजीपीटी की तकनीक के साथ पेश किया गया है। वहीं अब नए अपडेट के मुताबिक कंपनी ने बिंग पर सवालों की लिमिट तय की है। माइक्रोसॉफ्ट के बिंग पर अब यूजर एक लिमिट के साथ ही सवाल पूछ सकेंगे।
पूरे दिन भर में यूजर को 50 चैट्स की रहेगी अनुमति
माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग के लिए नई लिमिट सेट करते हुए प्रत्येक यूजर को केवल एक सेशन में 5 चैट टर्न की अनुमति दी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि नया नियम 17 फरवरी से ही लागू हो चुका है।

यूजर के सवाल और बिंग द्वारा जवाब को एक टर्न माना जाएगा और इस तरह पूरे दिन भर में 50 चैट टर्न की ही अनुमति रहेगी।
माइक्रोसॉफ्ट ने क्यों सेट की बिंग पर सवालों की लिमिट
बिंग पर सवालों की लिमिट सेट करने को लेकर भी कंपनी ने अपना मत जाहिर किया है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि लंबी चैट की वजह से एआई आधारित बिंग भ्रमित हो सकता है।

यही वजह है कंपनी बिंग पर कुछ नए बदलावों को पेश कर रही है ताकि, बिंग किसी एक सेशन पर ध्यान केंद्रित कर सके।
बीते दिनों बिंग की कई खामियां आई थीं सामने
मालूम हो कि बीते दिनों टेक कंपनी का सर्च टूल बिंग पर कुछ यूजर्स के लिए बंद हो गया था। वहीं दूसरी ओर बिंग के इस्तेमाल में कई तरह की खामियां भी सामने आई हैं। बिंग द्वारा यूजर का मजाक उड़ाने और अपमान करने जैसे मामले सामने आए हैं। यहां तक बिंग परमाणु कोड चोरी करने और वायरस बनाने जैसी बातें भी कर चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।