Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter के सीईओ Elon Musk और Donald Trump को विवादित शख्सियत मानता है ChatGPT, मस्क ने दिया ये जवाब

    ChatGPT Calles Elon Musk Controversial पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क को विवादित लोगों की लिस्ट में शामिल करता है। इस पर ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। (फोटो- जागरण)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 20 Feb 2023 11:21 AM (IST)
    Hero Image
    ChatGPT Calles Elon Musk and Donald Trump Controversial, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक ही नहीं इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी का खासा पॉपुरल है। बीते साल पेश हुए चैटबॉट को इसकी अनेकों खासियत की वजह से ही गूगल का राइवल भी माना गया है। चैटजीपीटी ह्युमन- लाइक टैक्स्ट जनरेट करता है। चैटबॉट से सवाल करना, ठीक किसी इंसान से बात करने जैसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बीच चैटबॉट चैटजीपीटी ने कुछ ऐसा कहा है जिसकी वजह से ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क का ध्यान भी इस ओर आ गया है।

    पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को एक विवादित शख्सियत की पहचान देता है। जी हां, हाल ही में ट्विटर सीईओ ने खुद चैटजीपीटी द्वारा उन्हें विवादित माने जाने पर, रिएक्ट किया है।

    Elon Musk ने ट्वीट कर किया पोस्ट पर रिएक्ट

    दरअसल ट्विटर पर Issac Latterell नाम के यूजर ने एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में यूजर ने उन प्रमुख हस्तियों की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी विवादित मानता है। इस लिस्ट में एलन मस्क का नाम भी सामने आया है।

    इस पोस्ट को वापिस शेयर करते हुए एलन मस्क ने कुछ ना कहकर रिएक्ट किया है।

    चैटजीपीटी इन लोगों को देता है 'विवादित शख्सियत' का टैग

    शेयर की गई लिस्ट में एलन मस्क के अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी नाम विवादित लोगों में आता है। यही नहीं, चैटजीपीटी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन को भी विवादित मानता है। पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, बिल गेट्स का नाम भी नाम शामिल है। हालांकि, चैटजीपीटी इन लोगों को विवादित शख्शियत का तमगा नहीं देता।

    चैटजीपीटी का आधार मीडिया कवरेज

    वहीं दूसरी ओर, बहुत से ट्विटर यूजर्स कहना है कि चैटजीपीटी द्वारा विवादित कहे जाने की बात मीडिया कवरेज पर आधारित हो सकती है। चैटजीपीटी इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर जवाब देता है।

    ये भी पढ़ेंः बिना Pay किए भी Twitter Account रहेगा पूरा तरह सुरक्षित, ऐसे काम करेगी ये ट्रिक

    Samsung Galaxy S22 पर मालामाल डील, 40 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है फोन