Move to Jagran APP

Microsoft Build 2023: आज से शुरू हो रहा माइक्रोसॉफ्ट का एनुअल इवेंट, AI टेक्नोलॉजी को लेकर हो सकते हैं एलान

Microsoft Build 2023 आज से माइक्रोसॉफ्ट का सालाना इवेंट शुरू होने जा रहा है। यह इवेंट 25 मई तक चलेगा। इवेंट में कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए अपने एप्लीकेशन में एआई इंटीग्रेशन को लेकर नई जानकारियां दे सकती है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Tue, 23 May 2023 04:20 PM (IST)Updated: Tue, 23 May 2023 04:20 PM (IST)
Microsoft Build 2023 Event Start From Today, Pic courtesy- Jagran File

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सालाना इवेंट माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2023 (Microsoft Build 2023) आज से शुरू होने जा रहा है। दरअसल कंपनी का यह इवेंट बीते साल से अलग इस बार इन-पर्सन होगा। ऐसे में यूजर्स कंनपी के इस इवेंट को ऑनलाइन देख सकते हैं।

कब तक चलेगा  माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2023 इवेंट?

बता दें, माइक्रोसॉफ्ट का सालाना इवेंट आज से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2023 इवेंट के साथ कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स को लेकर अपडेट शेयर करेगी। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट का ये इवेंट एआई टेक्नोलॉजी को लेकर खास माना जा रहा है।

कंपनी अपने अलग-अलग एप्लीकेशन में एआई इंटीग्रेशन को लेकर एलान कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी अपने सर्च इंजन बिंग और विंडोज 11 को लेकर कुछ अपडेट जारी कर सकती है।

कहां और कैसे देख सकते हैं Microsoft Build 2023 इवेंट?

कंपनी की इस इवेंट को यूट्यूब के जरिए लाइव देखा जा सकता है। यह इवेंट आज से ही शुरू हो रहा है इसलिए रात 9 बजकर 13 मिनट को लाइव देख सकते हैं। कंपनी के इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल चैनल पर देखा जा सकेगा।

माइक्रोसॉफ्ट इवेंट में नजर आ सकते हैं ये स्पीकर

रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और 19 स्पीकर्स इस इवेंट में शामिल रहेंगे। इवेंट में कोडिंग और ऐप डेवलपमेंट को शॉकेस किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस सालाना इवेंट में ओपनएआई के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट Greg Brockman भी शामिल रहेंगे।

अगले महीने होने जा रहा एपल का सालाना इवेंट 

मालूम हो कि बड़ी टेक कंपनियों के सालाना इवेंट में यूजर्स के नए प्रोडक्ट और सर्विस को लॉन्च किया जाता है। पिछले दिनों टेक कंपनी गूगल के सालाना इवेंट में यूजर्स के लिए कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया गया था। वहीं दूसरी ओर अगले महीने आईफोन निर्माता कंपनी एपल का भी सालाना इवेंट होने जा रहा है। एपल का सालाना इवेंट 5जून से 9 जून तक चलेगा। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.