Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Microsoft Windows 10: विंडोज 10 यूजर्स को नहीं मिलेंगे नए अपडेट्स, लेटेस्ट वर्जन पर ऐसे करें स्विच

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 02 May 2023 03:02 PM (IST)

    Microsoft Announces to Discontinue Windows 10 Microsoft ने विंडोज 10 यूजर्स के लिए हाल ही में एक नई जानकारी साझा की है। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स के लिए नए अपडेट्स नहीं लाए जाएंगे। ऐसे में यूजर्स को नेक्स्ट वर्जन पर स्विच करना होगा। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Microsoft Windows 10 Discontinue announced by Microsoft, Pic courtesy- Unsplash

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। नया अपडेट लेटेस्ट वर्जन पर स्विच करने से जुड़ा है। दरअसल कंपनी ने विंडोज 10 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जानकारी दी है कि विंडोज 10 22H2 (Windows 10 22H2) ओपरेटिंग सिस्टम का आखिरी वर्जन होगा। यानी विंडोज 10 के लिए अब लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट और बग को फिक्स नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज 10 यूजर्स को करना होगा 11 पर स्विच

    इतना ही नहीं,  माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी से जुड़े पैच और बग को भी फिक्स नहीं कर पाएगी। ऐसे में अगर आप भी विंडोज 10 ( Windows 10) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी विंडोज 11 ( Windows 11) पर शिफ्ट होना पड़ेगा।

    इस आर्टिकल में आपको विंडोज 10 ( Windows 10) से विंडोज 11 ( Windows 11) पर शिफ्ट करने का प्रॉसेस बता रहे हैं, इससे पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा।

    विंडोज 11 पर स्विच करने के लिए इन चीजों की जरूरत

    विंडोज 11 पर स्विच करने के लिए यूजर को एक फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी ताकि विंडोज 11 की इन्स्टॉलर फाइल्स को डाउनलोड किया जा सके। इसके लिए यूजर के सिस्टम में स्टोरेज होना जरूरी होगा।

    इन बातों का रखना होगा ध्यान

    Processor- 64-bit प्रोसेसर या SoC पर 1 GHz या दो या दो से ज्यादा कोर

    Memory- 4 GB या इससे ज्यादा

    Storage- 64 GB और ज्यादा

    System firmware- UEFI, Secure Boot capable

    TPM- TPM version 2.0

    Graphics card-DirectX 12 के साथ कम्पैटिबल

    Display- HD (720p) 9” से बड़ी स्क्रीन (diagonally), 8 bits पर कलर चैनल

    Internet connection और Microsoft account- Windows 11 Home edition और फीचर्स के लिए

    विंडोज 10 यूजर्स ऐसे करें विंडोज 11 पर स्विच

    • सबसे पहले Start पर क्लिक करना होगा औऱ Settings पर जाना होगा।
    • यहां Update, Security और Windows Update पर आना होगा।
    • अपडेट्स चेक करनी होंगी।
    • यहां अपडेट नजर आने पर डाउनलोड और इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    अपटेड ना नजर आने पर क्या करें

    अगर आपका सिस्टम विंडोज 11 के लिए कम्पैटिबल नहीं है तो हार्डवेयर या पीसी/लैपटॉप अपडेट करना होगा।

    अपडेट ना नजर आने पर माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां विंडोज मीडिया क्रिएशन टूल को डाउनलोड करना होगा। इसे विंडोज 11 इन्स्टॉल करने के लिए इस्तेमाल करना होगा।