Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया नया अपडेट, बिजनेस ऐप्स में काम को आसान बनाएगा Copilot

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 06:16 PM (IST)

    Microsoft introduces Copilot for businesses माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए एक नए अपडेट को पेश किया है। कंपनी ने नया अपडेट अपने बिजनेस ऐप्स के पोर्टफोलियो में जोड़ा है। इस अपडेट का नाम CoPilot दिया गया है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Microsoft introduces Copilot for businesses This Is How Copilot Works, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए एक नए अपडेट को पेश किया है। कंपनी ने नया अपडेट अपने बिजनेस ऐप्स के पोर्टफोलियो में जोड़ा है। इस अपडेट का नाम "CoPilot" दिया गया है। यह जनरेटिव एआई और पावर प्लेटफॉर्म दोनों के लिए पेश किया गया है। इनमें लो कोड टूल्स की व्यवस्था वर्कफ्लो और ऐप्स को डेवलप करने के लिए की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेस ऐप्स के लिए क्या है नया अपडेट CoPilot

    माइक्रोसॉफ्ट ने Azure OpenAI Service का इस्तेमाल करते हुए ओपनएआई की टेक्नोलॉजी को Copilot के रूप में पेश किया है। कंपनी का नया अपडेट पावर प्लेटफॉर्म में OpenAI text-generating AI models की चार साल पुरानी रिलीज पर आधारित है। इसके अलावा नया अपडेट कंपनी के हाल ही में वीवा सेल्स में लॉन्च किए गए जेनेरेटिव एआई कैपेबिलिटीज पर आधारित है।

    ऐसे काम करता है बिजनेस के लिए Copilot

    Dynamics 365 में कंपनी का नया अपडेट सेल्स और कस्टमर सर्विस से जुड़े कुछ रुटीन टास्क को ऑटोमैटिक सेट कर लेता है। इसके अलावा नया अपडेट Dynamics 365 Sales और Viva Sales में भी मिलता है। यहां यूजर कस्टर को मेल ड्राफ्ट करने और आउटलुक में टीम्स मीटिंग की ईमेल समरी जनरेट करता है।

    का कस्टमर सर्विस के लिए Dynamics 365 का Copilot कस्टमर सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाता है। यह चैट में contextual responses ड्राफ्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा इस अपडेट की मदद से ईमेल इनक्वायरी और इंटरेक्टिव क्नोलेज बेस्ड चैट्स की सुविधा देता है।

    Dynamics 365 में नया अपडेट कस्टमर और मार्केटर्स को कस्टमर डेटा प्लेटफॉर्म पर नेचुरल लैंग्वेज डायलोग की सुविधा देता है। यही नहीं, इसकी मदद से मार्केटर को फ्रेश ईमेल कैंपेन कंटेट की सुविधा भी मिलती है,क्योंकि नया अपडेट की टॉपिक्स के आधार पर आइडिया जनरेट कर पाता है।

    Dynamics 365 Business Central में Copilot ऑनालइन कॉमर्स के लिए प्रोडक्ट लिस्टिंग में भी मददगार है।