Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meta ला रहा है कैमरे वाली स्मार्टवॉच, जानें कब तक होगी लॉन्च?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:51 AM (IST)

    मेटा एक बिल्ट-इन कैमरे वाली स्मार्टवॉच पर फिर से काम कर रहा है जिसे सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यह प्रोजेक्ट पहले 2021 में शुरू हुआ था लेकिन बाद में रोक दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टवॉच में एआई फीचर्स होंगे और यह एप्पल वॉच और सैमसंग गैलेक्सी वॉच को टक्कर दे सकती है। इसमें राउंड स्क्रीन और कंट्रोल बटन भी हो सकते हैं।

    Hero Image
    Meta ला रहा है कैमरे वाली स्मार्टवॉच

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा एक बार फिर एक ऐसी स्मार्टवॉच को तैयार करने जा रहा है जिसमें बिल्ट-इन कैमरे देखने को मिल सकते हैं। पहले बताया गया था कि यह प्रोजेक्ट 2021 में शुरू होना था, लेकिन एक साल से भी कम टाइम के अंदर ही कंपनी ने इसे रोक दिया। दरअसल कंपनी ने अपना फोकस स्मार्टवॉच से हटा कर अन्य Wrist Wearable Devices को प्रायोरिटी दी। एक रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी ने फिर से स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है और इसे सितंबर 2025 की शुरुआत में मेटा एआई ग्लास के साथ लॉन्च किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेटा स्मार्टवॉच विकास

    मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने अपने स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट को फिर से शुरू किया है और यह 17-18 सितंबर के बीच अमेरिका में होने वाले मेटा कनेक्ट सम्मेलन में पेश की जा सकती है। चीन की हुआकिन टेक्नोलॉजी को इस स्मार्टवॉच का मैन्युफैक्चरर बताया जा रहा है।

    हालांकि एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि यह क्लियर नहीं है कि स्मार्टवॉच आगामी मेटा कनेक्ट इवेंट में लॉन्च होगी या नहीं। इससे मेटा स्मार्टवॉच कब आएगी इसको लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है, लेकिन ऐसा पहले भी कई बार हो चूका है।

    बिल्ट-इन कैमरे और AI फीचर्स

    कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मेटा स्मार्टवॉच एक बिल्ट-इन कैमरे के साथ आ सकती है जो ऐप्पल वॉच और सैमसंग गैलेक्सी वॉच जैसी डिवाइस को सीधे टक्कर दे सकती है। वॉच में कैमरा ने से इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI फीचर्स और भी बेहतर हो सकते हैं।

    राउंड स्क्रीन और खास कंट्रोल बटन

    बता दें कि यह प्रोजेक्ट पहली बार 2021 में शुरू किया गया था, जब इस स्मार्टवॉच का कोडनेम 'Milan' रखा गया। उस वक्त ऐसा माना जा रहा था कि यह किनारों पर राउंड स्क्रीन ऑफर कर सकती है। वहीं मेटा ने स्मार्टवॉच में डिस्प्ले के अंदर फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फ्रेम के दाईं ओर एक कंट्रोल बटन होने की बात कही थी।

    यह भी पढ़ें- iOS 26 के Liquid Glass का सैमसंग ने बनाया मजाक, बोला - कुछ देखा-देखा सा लग रहा है डिजाइन