Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 26 के Liquid Glass का सैमसंग ने बनाया मजाक, बोला - कुछ देखा-देखा सा लग रहा है डिजाइन

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:26 AM (IST)

    एपल ने अपने सभी डिवाइसेस के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है जिसे लिक्विड ग्लास डिजाइन नाम दिया गया है। इस नए डिजाइन को लेकर सैमसंग ने एपल पर तंज कसा है। सैमसंग का कहना है कि यह डिजाइन उससे मिलता-जुलता है और एआई फीचर को लेकर भी मजाक बनाया है।

    Hero Image
    सैमसंग ने Apple के लिक्विड ग्लास डिजाइन पर कसा तंज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने सभी डिवाइसेस के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर दिया है। इसे कंपनी ने Liquid Glass डिजाइन नाम दिया है। इस नए नाम के साथ कंपनी न सिर्फ अपने यूजर्स बल्कि कम्पीटिटर सैमसंग का ध्यान भी आकर्षित करने में सफल रही है। एपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर सैमसंग ने एपल पर तंज भी किया है। उसका कहना था कि यह डिजाइन उससे काफी मिलता जुलता है। इसके साथ ही एआई फीचर को लेकर भी सैमसंग मजाक बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग मोबाइल की यूएस यूनिट ने X (पूर्व में ट्विटर) पर Apple को लेकर एक मजाकिया पोस्ट किया है। इसमें लिखा है - कस्टमाइजेबल ऐप्स? फ्लोटिंग बार? वह स्लीक ग्लास यूआई? सब कुछ देखने में कुछ जाना-पहचान लगता है। एपल का Liquid Glass डिजाइन Windows Vista के Aero UI की तरह मिलता है। इसके साथ ही iOS 26 और macOS 26 में आइकन को पहचाना मुश्किल है। इसके साथ ही टेस्क्ट पढ़ने में भी थोड़ी दिक्कत होती है।

    Galaxy AI भी किया फ्लैक्स

    इसके साथ ही Samsung ने इस दौरान अपने Galaxy AI को भी फ्लैक्स किया है, जो एपल के इंटेलिजेंस फीचर्स के मामले में अब भी काफी पावरफुल है। दूसरी ओर एपल के एआई फीचर अब भी बीटा टेस्टिंग पर चल रहे हैं।

    X पर पोस्ट करते हुए सैमसंग ने लिखा कि GalaxyAI में हम पहले से रियल टाइम टेक्स्ट और स्पीच ट्रांसलेशन फीचर ऑफर कर रहे हैं। इसके साथ ही सैमसंग ने वॉच में एआई से लैस करने पर भी तंज किया है।

    Apple ने अपने एनुअल डेवलपर इवेंट WWDC 2025 के की-नोट में AI को लेकर काफी कम बात की। 90 मिनट के इस भाषण में उन्होंने सिर्फ दो बार Siri का जिक्र किया। कंपनी ने इस बार भी अपना फोकस यूजर्स की प्राइवेसी पर रखा और बताया कि वे धीरे-धीरे एआई फीचर इंटीग्रेट करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल AI के मामले में सैमसंग और गूगल एपल से मजबूत स्थिति में है।

    यह भी पढ़ें: iOS 26 के साथ iPhone यूजर्स को मिले 5 नए फीचर्स, Android में पहले से ही हैं मौजूद