Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 26 के साथ iPhone यूजर्स को मिले 5 नए फीचर्स, Android में पहले से ही हैं मौजूद

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:03 PM (IST)

    एप्पल ने आखिरकार iOS 26 अपडेट पेश कर दिया है जिसमें यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस अपडेट में कॉल स्क्रीनिंग होल्ड असिस्ट और विजुअल इंटेलिजेंस जैसे कई फीचर्स शामिल हैं जो पहले से ही एंड्रॉयड में उपलब्ध हैं। iOS 26 में मैप्स में विजिटेड प्लेसेस टूल भी मिलेगा जो गूगल मैप्स टाइमलाइन के समान है।

    Hero Image
    iOS 26 के फीचर जो एंड्रॉयड में पहले से हैं उपलब्ध

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple आखिरकार iOS 26 अपडेट से पर्दा उठा दिया है। इस अपडेट को कंपनी ने नए डिजाइन और फीचर के साथ पेश किया है, जिसमें कंपनी का फोकस यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर करने पर है। iOS 26 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी कंपनी ने शामिल किए हैं, जो Android में पहले से मिलते हैं। एपल पहले भी अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉयड जैसे फीचर्स पेश करते आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WWDC25 में कंपनी ने iOS 26 में कंपनी ने Call Screening, Hold Assist, Visual Intelligence जैसे फीचर्स पेश किए हैं। ये फीचर्स गूगल एंड्रॉयड फोन के लिए पहले ही पेश कर चुका है। ये सभी फीचर्स डे-टू-डे यूज में आईफोन यूजर्स के लिए बड़े काम के हैं। यहां हम आपको आईओएस 26 में एंड्रॉयड वाले फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    iOS 26 में मिलेंगे एंड्रॉयड जैसे फीचर्स

    • Visual Intelligence on-screen search: Apple ने iOS 26 में विजुअल इंटेलिजेंस कैपेबिलिटीज को और बेहतर किया है। iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज में यूजर्स स्क्रीनशॉट लेकर ऑन-स्क्रीन सर्च कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड में Google Lens के नाम से पहले से मौजूद है। इसके साथ ही यूजर के कॉम्प्लेक्स क्वेरी का जवाब के लिए ChatGPT का भी इंटीग्रेशन किया गया है।
    • Call Screening: Apple ने iOS 26 में एक और नया फीचर जोड़ा है, जो एंड्रॉयड में पहले से मौजूद है। यह फीचर कॉल स्क्रीनिंग है, जो यूजर के बदले अनजान कॉलर से कनेक्ट करता है और कॉल करने का कारण और दूसरी इन्फॉर्मेशन पूछता है। इसके बाद यूजर को कॉलर की जानकारी स्क्रीन पर दिखती है, जिसके बाद वह यह फैसला ले सकता है कि उसे कॉल पिक करना है या नहीं। यह फीचर Pixel फोन यूजर्स को पहले से मिलता है।

    • Hold Assist: एपल का यह फीचर Pixel के Hold for Me की तरह है। यह फीचर कॉलिंग के दौरान यूजर्स के लिए म्युजिक, मैसेज और नोटिफिकेशन को होल्ड करके रखता है।
    • Live Translation: Google पिछले कुछ समय से यूजर्स को लाइव ट्रांसलेशन सर्विस ऑफर कर रहा  है। यह फीचर टेक्स्ट और वॉइस दोनों के लिए उपलब्ध है। Apple Intelligence के साथ कंपनी ने मैसेज, फेसटाइम और फोन ऐप के लिए लाइव ट्रांसलेशन फीचर को कुछ सिलेक्टेड भाषाओं के लिए शुरू किया है।
    • Visited places on Maps: Apple Maps में यूजर्स को अब Visited Places नाम से नया टूल मिलेगा। इसमें यूजर्स उन जगहों को लिस्ट कर पाएंगे जहां लोग पहले से विजिट कर चुके हैं। यह फीचर Google Maps Timeline की तरह है।

    आईओएएस 26 के ये फीचर्स एंड्रॉयड जैसे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने मैसेज ऐप में वॉट्सऐप के पोल फीचर से मिलता जुलता फीचर शुरू किया है। इसके साथ ही यूजर्स चैट बैकग्राउंड को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। ये फीचर वॉट्सऐप पर पहले से मिलते हैं, जो अब आईओओस 26 में मैसेज ऐप में मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें: iOS 26 अपने iPhone में कैसे करें इनस्टॉल? यहां जानिए सबसे आसान तरीका