iOS 26 के टॉप 7 फीचर्स: iPhone को बना देंगे सुपरफोन, तीसरे ने तो सबका दिल जीत लिया!
एप्पल ने WWDC 2025 में iPhones के लिए iOS 26 की घोषणा की है जो कुछ ही iPhones को सपोर्ट करेगा। इस अपडेट में डिजाइन बदलने के साथ कई स्मार्ट फीचर्स भी हैं। Apple Intelligence की मदद से पर्सनल काम स्मार्ट होंगे और Live ट्रांसलेशन अब और भी पावरफुल है। स्क्रीनशॉट स्मार्ट असिस्टेंट की तरह काम करेगा और मैसेजिंग में बैकग्राउंड और पोल के ऑप्शन मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने अपने मेगा इवेंट WWDC 2025 में iPhones के लिए अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा कर दी है जिसे इस बार iOS 19 नहीं बल्कि iOS 26 के नाम से पेश किया गया है। हालांकि आईओएस का ये लेटेस्ट वर्जन सभी आईफोन्स में देखने को नहीं मिलेगा। कुछ ही आईफोन इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट को सपोर्ट करेंगे। हमने पहले ही उन डिवाइस के बारे में बता दिया है जिन्हें ये नया अपडेट मिलेगा।
वहीं, अगर आपका आईफोन भी इस लिस्ट में शामिल है जिसे नया iOS 26 अपडेट मिलेगा तो खुश हो जाइए। एप्पल ने इस नए अपडेट में न सिर्फ डिजाइन को पूरा बदल दिया है बल्कि कई स्मार्ट फीचर्स को भी पेश किया है। चलिए नए iOS के टॉप 7 फीचर्स के बारे में जानते हैं जो आपका iPhone इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदलने वाले हैं...
एप्पल इंटेलिजेंस
इस बार तो iOS में एप्पल ने AI का जबरदस्त तड़का लगाया है और अपने Apple Intelligence को और ज्यादा बेहतर कर दिया है। कंपनी ने इसमें फाउंडेशन मॉडल का इस्तेमाल करके पर्सनल काम को स्मार्ट और फास्ट बना दिया है जैसा Summaries, कंटेंट क्रिएशन और स्मार्ट रिप्लाई अब और बेहतर हो गया है।
Live Translation
रीयल-टाइम Translation अब और भी पावरफुल हो गया है। Live ट्रांसलेशन फीचर अब आपको किसी भी लैंग्वेज को समझने और ट्रांसलेट करने में मदद करेगी। अगर आपका कोई दोस्त या साथी किसी दूसरी भाषा में बात कर रहा है तो आपको इसका रियल टाइम में ट्रांसलेशन मिलेगा।
स्क्रीनशॉट में विज़ुअल इंटेलिजेंस
स्क्रीनशॉट अब सिर्फ इमेज नहीं, एक स्मार्ट असिस्टेंट बन गया है। जी हां, आईओएस आपके स्क्रीनशॉट में डेट, इवेंट, लिंक और टेक्स्ट को समझेगा और उसे कहां सेव करना है इसका सुझाव भी देगा। जैसे आपको स्क्रीनशॉट के नीचे ही उसे कैलेंडर में ऐड करने की सुविधा मिल जाएगी।
बैकग्राउंड और पोल में मैसेज
मैसेजिंग एक्सपीरियंस को एप्पल ने अब और मजेदार बना दिया है और मैसेज में बैकग्राउंड और पोल का ऑप्शन भी जोड़ दिया है। अब आप अपने दोस्तों के साथ वोटिंग कर सकते हैं और मैसेज को और ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं।
अडाप्टिव लॉक स्क्रीन
लॉक स्क्रीन अब आपके सराउंडिंग और समय के हिसाब से एडाप्ट करेगा। दिन हो या रात स्क्रीन आपके मूड के साथ एडजस्ट होती रहेगी। जो कहीं न कहीं लॉक स्क्रीन को और ज्यादा बेहतर कर देगा।
Unknown Calls और मैसेज स्क्रीनिंग
दुनियाभर में स्पैम कॉल्स और धोखाधड़ी वाले मैसेज से करोड़ों यूजर्स परेशान हैं लेकिन अब आईओएस का नया स्क्रीन Unknown Calls और मैसेज को ऑटोमैटिक फ़िल्टर करेगा, आपको केवल रिलेवेंट कॉल ही मिलेंगी।
कॉल के लिए होल्ड असिस्ट
जब आप किसी कॉल पर होल्ड पर होते हैं, तो ये फीचर ऑटोमैटिक से लाइन मॉनिटर करता है और जैसे ही एजेंट लाइन पर आता है, आपको नोटिफाई करता है। इससे आपका समय बर्बाद नहीं होगा और एक बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।