Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WWDC 2025: Apple ने iPhone के लिए पेश किया Android जैसा फीचर, Google 3 साल पहले कर चुका है लॉन्च

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:02 AM (IST)

    एप्पल ने आईफोन के फोन ऐप में एआई पावर्ड फीचर्स जोड़े हैं जिसमें कॉल स्क्रीनिंग और होल्ड असिस्ट जैसे नए विकल्प शामिल हैं। कॉल स्क्रीनिंग फीचर यूजर्स को इनकमिंग कॉल को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद करेगा जबकि होल्ड असिस्ट उन्हें सूचित करेगा कि कॉलर कब उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त फोन ऐप के यूजर इंटरफेस को भी नया रूप दिया गया है।

    Hero Image
    Apple ने पेश किया Call Screening और Hold Assist फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने WWDC 2025 में iOS 26 से पर्दा उठा दिया है। Apple ने इनोवेटिव फीचर्स के साथ यूनिफाइड लेआउट पेश किया है, जो यूजर्स को बेहतरीन एक्सीपीरियंस ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने iPhone के कोर Phone App में एआई पावर्ड फीचर शामिल है, जो एंड्रॉयड यूजर्स पहले से यूज कर रहे हैं। इस अपडेट के साथ कंपनी ने एक फीचर ऐसा भी पेश किया है, जिसे गूगल ने तीन साल पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया था।

    Apple ने पेश किया Call Screening और Hold Assist फीचर

    Apple ने बताया कि इन अपडेट के जरिए वे iPhone यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा सहज और कुशल बनाना है। मौजूदा लाइव वॉयसमेल फीचर के साथ अब कंपनी ने कॉल स्क्रीनिंग नाम के नए फीचर को शामिल किया है। इससे यूजर्स इनकमिंग कॉल ज्यादा आसानी से हैंडल कर पाएंगे।

    एआई से लैस यह फीचर रियल टाइम में कॉलर की जानकारी स्टोर करेगा और यूजर्स को कॉल रिसीव करने या उसे अनदेखा करने का फैसला लेने में मदद करेगा। यह फीचर अज्ञात या अवांछित कॉल को फिल्टर करने में यूजर की मदद करेगा।

    इसके साथ ही एपल ने होल्ड असिस्ट फीचर भी पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को नोटिफाई करेगा कि कॉलर कब उपलब्ध होगा। इससे होल्ड पर रहने के दौरान लगातार कॉल को मॉनीटर करने की आवश्यकता नहीं होगी।

    Call Screening फीचर चाइनीज (चाइना मेनलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ), इंग्लिश (यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंडिया, आयरलैंड, न्यू जीलैंड, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, यूके) फ्रेंच (कनाडा, फ्रांस), जर्मन (जर्मनी), जापानी (जापान), कोरियन (कोरिया), मैनडरीन चाइनीज (चाइना मेनलैंड, ताइवान, मकाऊ) पूर्तगाली (ब्राजील), और स्पेनिश (यूएस, मैक्सिको, पुर्तो रिको, स्पेन) लैंग्वेज सपोर्ट करेगा।

    Hold Assist फीचर की बात करें ते यह अंग्रेजी (यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंडिया, सिंगापुर, यूके), फ्रेंच (फ्रांस), स्पेनिश (यूके, मैक्सिको, स्पेन) जर्मन (जर्मनी), पुर्तगाली (ब्राजील), जापानी (जापान), और मैनडरीन चाइनीज (मेनलैंड चाइना) में सपोर्ट करेगा।

    Phone App में क्या हुए बदलाव

    Apple ने आईफोन के फोन एप को पूरी तरह बदल दिया है। Phone App के बदलावों की बात करें तो इसमें नया यूजर इंटरफेस के साथ कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। नए डिजाइन में फेवरेट कॉन्टैक्ट्स के साथ वॉइसमेल और रिसेंट कॉन्टैक्ट शामिल हैं। इसके साथ ही नेविगेशन भी काफी आसान है। इस नए डिजाइन के साथ यूजर्स कॉल और कॉन्टैक्ट्स को आसानी से मैनेज कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: WWDC 2025 : Apple ने नए डिजाइन के साथ पेश किया iOS 26, लुक के साथ क्या-क्या बदला?