Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WWDC 2025 : Apple ने Liquid Glass डिजाइन के साथ पेश किया iOS 26, लुक के साथ क्या-क्या बदला?

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:01 AM (IST)

    एप्पल के एनुअल डेवलपर इवेंट WWDC 2025 में कंपनी ने आईओएस के लिए लिक्विड ग्लास डिजाइन का ऐलान किया है। कंपनी का फोकस यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने पर है जिसके लिए सॉफ्टवेयर में कई बदलाव किए जा सकते हैं। एप्पल आईओएस के डिजाइन में बदलाव कर रहा है जिसमें लिक्विड ग्लास अपडेट शामिल है।

    Hero Image
    WWDC 2025 : Apple ने पेश किया Liquid Glass

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के एनुअल डेवलपर इवेंट WWDC 2025 की शुरुआत हो चुकी है। एपल के इस इवेंट में अपनी अपने सॉफ्टवेयर्स पर फोकस रखती हैं। इस दौरान कंपनी ने अपने आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के लिए Liquid Glass डिजाइन के साथ iOS 26 को पेश कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए डिजाइन के साथ आया iOS 26

    एपल का कहना है कि iOS के नए डिजाइन में यूजर एक्सपीरियंस पर फोकस किया गया है। कंपनी सभी ऐप्स और यूआई को पूरी तरह रिडिजाइन किया है।

    • Apple न सिर्फ आईओएस का डिजाइन बदला है बल्कि कार इन्फोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay को रिडिजाइन किया है।
    • एपल ने सफारी ब्राउजर को भी अपडेट किया है। कॉल ऐप में कंपनी फेवरेट कॉन्टेक्ट को शामिल किया है, जिसमें अब कॉन्टैक्ट से जुड़ी और भी डिटेल्स ऊपर दिखाई देंगी।
    • इसके साथ ही मैसेज ऐप को भी रिडिजाइन किया गया है। यूजर्स हर चैट के लिए अलग-अलग बैकग्राउंड चुन सकते हैं। इसके साथ ही मैसेज में पोल का फीचर भी मिलेगा। मैसेज में लाइव ट्रांसलेशन का फीचर भी मिलेगा। 
    • एपल ने आईफोन के कैमरा ऐप में भी कई बदलाव किए हैं। कैमरा ऐप में फोटो और वीडियो के ऑप्शन मिलेंगे। अन्य कैमरा फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को स्वाइप करना पड़ेगा।

    डिजाइन के साथ बदले नाम

    Apple ने iOS से लेकर MacOS तक अपने सभी डिवाइसेस के ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम बदल दिए हैं। कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम के नए नाम iOS26, WatchOS 26, tvOS26, MacOS26, VisionOS26, iPadOS 26 हैं।

    कैसे देखें इवेंट

    WWDC 2025 इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल में देख सकते हैं। नीचे दिए इंबिड लिंक के जरिए आप इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।

    WWDC इवेंट में कंपनी बड़े एलान करती है। इससे पहले साल 2023 में कंपनी ने Vision Pro को पेश किया था। पिछले साल 2024 में एपल का फोकस एआई फीचर्स पर था और उसने एपल इंटेलिजेंस को पेश किया था। इस साल कंपनी का फोकस यूजर्स एक्सपीरियंस पर है। ऐसे में कंपनी अपने सॉफ्टवेयर में कई जरूरी बदलाव कर सकती है।

    (Photo Cradit - 9to5Mac)

    यह भी पढ़ें:  WWDC 2025: iOS 26 से लेकर Apple इंटेलिजेंस तक जानें क्या-क्या होगा खास