Meta ने Mira Murati की टीम को दिया 1 अरब डॉलर का ऑफर, एक ने भी नहीं किया एक्सेप्ट, जानें क्यों
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और टॉप टैलेंट्स को अपनी सुपरइंटेलिजेंस लैब में लाने के लिए बड़े जॉब ऑफर दे रहे हैं। थिंकिंग मशीन्स लैब की टीम ने जिसकी प्रमुख मीरा मुराती हैं मेटा के 1 बिलियन डॉलर तक के ऑफर को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वे पैसों से ज़्यादा आज़ादी और AI के भविष्य को अपनी शर्तों पर बनाना चाहते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग पिछले कुछ वक्त से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर काफी ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसके लिए वह टॉप टैलेंट्स को अपनी नई Superintelligence Lab में लाने के लिए बड़े-बड़े जॉब ऑफर दे रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके इस कोशिश को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब Thinking Machines Lab की पूरी टीम ने ही मेटा के बड़े-बड़े ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि थिंकिंग मशीन्स लैब एक अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप है जिसे ओपनएआई की पूर्व मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती संभाल रही हैं।
एक ने भी एक्सेप्ट नहीं किया ऑफर
Wired की एक रिपोर्ट के अनुसार Mira Murati जो OpenAI की पूर्व CTO रह चुकी हैं जो अब Thinking Machines Lab की फाउंडर हैं। उन्होंने बताया है कि उनकी टीम को अब तक 200 मिलियन से लेकर 1 बिलियन डॉलर तक के जॉब ऑफर आ चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी टीम से किसी ने भी मेटा का ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया है।
Meta के कम्युनिकेशन डायरेक्टर ने जताई आपत्ति
मीरा का कहना है कि उनकी टीम पैसों से ज्यादा आजादी और AI के फ्यूचर को अपनी शर्तों पर गढ़ने को इम्पोर्टेंस देती है। यही कारण है कि कोई भी रिसर्चर मेटा जैसे बड़े कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में काम करने को राजी नहीं हुआ। हालांकि दूसरी तरफ Meta के कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंडी स्टोन ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए बताया कि हमने सिर्फ कुछ ही लोगों को ऑफर दिया था और जो एक बड़ा ऑफर था, उसकी डिटेल्स भी सही से नहीं बताई गई हैं।
कंपनी ने जुटाई 1 अरब डॉलर की फंडिंग
बड़े बड़े ऑफर्स को रिजेक्ट करने के बाद Thinking Machines Lab ने बिना कोई प्रोडक्ट लॉन्च किए ही 1 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर फंडिंग जुटाई है। वहीं अब कुछ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि मीरा मुराती की लीडरशिप और सोच के कारण उनकी टीम एकजुट होकर काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।