Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है मनन शाह, स्कूल छोड़कर किस तरह साइबर सिक्योरिटी में कमाया नाम

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 06:57 PM (IST)

    अपना नाम तो हर कोई बनाना चाहता है लेकिन कुछ बेहतर करने के पीछे का रिस्क बहुत कम लोग उठा पाते हैं। ऐसा ही कुछ मनन शाह ने किया।

    कौन है मनन शाह, स्कूल छोड़कर किस तरह साइबर सिक्योरिटी में कमाया नाम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अपना नाम तो हर कोई बनाना चाहता है, लेकिन कुछ बेहतर करने के पीछे का रिस्क बहुत कम लोग उठा पाते हैं। ऐसा ही कुछ मनन शाह ने किया। कम उम्र में ही उसने स्कूल छोड़ कर एक ऐसा रास्ता पकड़ा, जो उसे आने वाले समय में Avalance Global Solutions, साइबर सिक्योरिटी फर्म का सीईओ और फाउंडर बनाने वाली थी। आज के समय में शाह, Pepsico, Godrej, Reliance, Tata, Oyo, Swiggy, HUL समेत कई जानी-मानी कंपनियों के साथ काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन यहां तक पहुंचना इतना आसान भी नहीं था। शाह के अनुसार, 2009 में वड़ोदरा में एथिकल हैकिंग पर हुए सेमिनार ने उसकी जिंदगी बदल दी। इसके बाद शाह का पूरा फोकस हैकिंग सिखने और उसी में नाम कमाने का था।

    मनन शाह ने कैसे बनाया एथिकल हैकिंग को अपना प्रोफेशन: एथिकल हैकिंग पर कोर्स से शुरुआत कर खली समय में शाह ने इंटरनेट पर हैकिंग टेक्निक और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना शुरू किया। कुछ सालों में साइबर सिक्योरिटी में रुझान बढ़ने पर शाह ने कुछ अपना काम करने का निर्णय लिया। अपने स्किल्स से कईं पुलिस डिपार्टमेंट की भी मदद फ्री में कर चुका है। 2015 में इसे प्रोफेशनल सर्विस में बदल इससे पैसे कमाने का विचार आया। इसके बाद Avalance Global Solutions की शुरुआत हुई।

    Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    इतनी कम उम्र में शाह सिर्फ किसी कंपनी का फाउंडर नहीं है, बल्कि कई बॉलीवुड फिल्म्स को एंटीप्राइवेसी उपलब्ध करवा चुका है। इन फिल्म्स में The Accidental Prime Minister, Namaste England, Yamla Pagla Deewana Phir Se और Aiyaary आदि शामिल हैं। अब तक मनन और उसकी टीम गुजरात और राजस्थान पुलिस, MS यूनिवर्सिटी, Bank of Baroda, नवरचना यूनिवर्सिटी, फ्रॉड डिटेक्शन के 15 से अधिक केस में Amul, सोशल मीडिया, अकाउंट रिकवरी, फोरेंसिक, Email हैकिंग और एन्क्रिप्शन के लिए काम कर चुकी है।

    Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    Vodafone ने Rs 129 के प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, Airtel और Jio के सस्ते प्लान्स को देगा टक्कर

    Jio GigaFiber के लॉन्च से पहले BSNL ने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड प्लान में किए बदलाव

    Samsung Galaxy Note 10 अगस्त 7 को होगा लॉन्च, जानें इससे जुडी जरुरी डिटेल्स