Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटोग्राफी के हैं शौकीन, महज 300 रुपये में आपका बजट स्मार्टफोन बन जाएगा DSLR

    अपने पुराने स्मार्टफोन से भी आप DSLR क्वालिटी की तस्वीर खींच सकते हैं, इसके लिए आपको अपने पुराने स्मार्टफोन में क्लिप लेंस कैमरा लगाना होगा

    By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 22 Oct 2018 11:32 AM (IST)
    फोटोग्राफी के हैं शौकीन, महज 300 रुपये में आपका बजट स्मार्टफोन बन जाएगा DSLR

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर, आपके पास सस्ता बजट स्मार्टफोन है और आप अपने स्मार्टफोन से DSLR की क्वालिटी वाला तस्वीर खींचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं है। आप केवल 300 रुपये के खर्च पर अपने बजट स्मार्टफोन को DSLR बना सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग अपना स्मार्टफोन कैमरे की बजह से बदल रहे हैं। कम बजट वाले या फिर पुराने स्मार्टफोन में आप एक्सटर्नल लेंस का इस्तेमाल करके DSLR क्वालिटी की तस्वीर निकाल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कैमरा का जितना बेहतर रिजोल्यूशन होता है उतनी ही बेहतर तस्वीर निकाली जा सकती है। कम बजट वाले या फिर सस्ते और पुराने स्मार्टफोन में कम रिजोल्यूशन का कैमरा लगा होता है जिसकी वजह से इससे खींची हुई तस्वीरें अच्छी क्वालिटी की नहीं होती हैं। लेकिन, अगर आपके स्मार्टफोन के कैमरे का रिजोल्यूशन बढ़ा दिया जाए तो उससे बेहतर तस्वीर ली जा सकती है। इसके लिए हम ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससी मदद से आप कम खर्च में ही अपने स्मार्टफोन के कैमरे का पावर बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको आपके स्मार्टफोन के कैमरे के साथ क्लिप लेंस कैमरा लगाना होगा।

    क्या है क्लिप लेंस कैमरा?

    इसे क्लिप लेंस कैमरा इसलिए कहा जाता है कि इसमें एक क्लिप लगा होता है जो किसी भी स्मार्टफोन के सहारे आसानी से लगाया जा सकता है। इस क्लिप लेंस कैमरे से आप दूर से भी अच्छी और बेहतर तस्वीर ले सकते हैं। इस कैमरे में हाई रिजोल्यूशन का लेंस लगा होता है जो आपके स्मार्टफोन के कैमरे के रिजोल्यूशन को बढ़ा देता है और DSLR क्वालिटी की तस्वीर खींची जा सकती है। इस क्लिप लेंस कैमरे की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है, इसे आप महज 300 रुपये में खरीद सकते हैं। इसलिए कम बजट वाले सस्ते स्मार्टफोन से आप इस क्लिप लेंस कैमरे की मदद से अच्छी तस्वीर भी ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Realme 2 की सेल फ्लिपकार्ट पर 4 सितंबर से शुरू, जानें मिलने वाले ऑफर्स

    स्मार्टफोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, हैक हो सकता है आपका डाटा

    IFA 2018: LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 8K OLED टीवी, जानें क्या है खास फीचर्स