Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्मार्टफोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, हैक हो सकता है आपका डाटा

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 31 Aug 2018 07:24 PM (IST)

    अपने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने और बेचने से पहले अगर आपने अपना डाटा पूरी तरह से डिलीट नहीं किया तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है

    स्मार्टफोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, हैक हो सकता है आपका डाटा

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आजकल हर रोज नए-नए स्मार्टफोन नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में यूजर्स किसी भी स्मार्टफोन को 6 महीने से लेकर 1 साल तक इस्तेमाल करके बेच देते हैं और नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं आपके इन इस्तेमाल किए हुए स्मार्टफोन के जरिए आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है? डाटा प्रोडक्ट फर्म स्टेलर के मुताबिक इस्तेमाल किए हुए स्मार्टफोन के जरिए हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को हैक कर रहे हैं। हैकर्स के लिए आपका बैंक अकाउंट इन यूज्ड स्मार्टफोन्स के जरिए हैक करना बच्चों का खेल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेलर के को-फाउंडर और निदेशन मनोज ढ़िंगरा के मुताबिक, जब आप अपने स्मार्टफोन को बेचते हैं या फिर एक्सचेंज करते हैं तो आप उसे फैक्टरी रिसेट करते हैं। लेकिन, फैक्टरी रिसेट करने के बाद भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां आपके स्मार्टफोन से डिलीट नहीं होते हैं, जिसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

    इन दिनों ज्यादातर लोग फोन बैंकिंग का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन के जरिए करते हैं। साथ ही, कई बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट ऐप्स भी स्मार्टफोन में इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स के डाटा को परमानेंटली डिलीट करना जरूरी होता है नहीं तो ये हैकर्स के हाथ लग सकता है और आपका बैंक अकाउंट हैक भी हो सकता है। ऐसे में आप किसी डाटा इरेजर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल इन बैंकिंग डाटा को डिलीट करने में कर सकते हैं। स्टेलर ने इन ऐप्स के डाटा को परमानेंटली डिलीट करने के लिए BitRaser हाल ही में सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। इस सॉफ्टवेयर को एंड्रॉइड और iOS प्लेटफार्म के लिए लॉन्च किया गया है।

    आपको बता दें कि लोगों में इस बात की जानकारी का आभाव होता है कि किसी भी मोबाइल फोन को एक्सचेंज या सेल करने से पहले उसके डाटा को पूरी तरह से डिलीट कर देना चाहिए। इसकी वजह से कई यूजर्स हैकिंग का शिकार बन जाते हैं। इसलिए, किसी भी स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने या बेचने से पहले उसे पूरी तरह से फैक्ट्री रिसेट करके और डाटा डिलीट करके ही किसी को दें। नहीं तो आपकी महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें:

    लैपटॉप खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

    वोडाफोन के इस नए प्लान में अब मिलेगा 235GB डाटा, जियो और एयरटेल को मिली चुनौती

    Jio GigaFiber को चुनौती देगा BSNL का ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा 5 गुना ज्यादा डाटा