Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lenovo Tab P12: 6GB रैम और JBL क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ लेनोवो का नया टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें डिटेल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 08:33 PM (IST)

    Lenovo Tab P12 Launched In India लेनोवो ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया एंड्रॉइड टैबलेट Tab P12 लॉन्च किया है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और एक नए टैबलेट ...और पढ़ें

    Lenovo Tab P12: 6GB रैम और JBL क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ लेनोवो का नया टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। लेनोवो ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया एंड्रॉइड टैबलेट Tab P12 लॉन्च किया है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और एक नए टैबलेट को खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो Tab P12 को खरीदा जा सकता है। इस आर्टिकल में Tab P12 को लेकर सारी जानकारियां दे रहे हैं-

    Lenovo Tab P12 की खूबियां

    • प्रोसेसर: Tab P12 को MediaTek’s Dimensity 7020 चिपसेट के साथ लाया गया है।
    • डिस्प्ले: Lenovo Tab P12 टैबलेट को 12.7 इंच के LTPS डिस्प्ले के साथ लाया गया है। टैबलेट 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस को 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। टैबलेट Corning Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन और JBL ट्यून्ड क्वाड स्पीकर सेटअप और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है।
    • स्टोरेज: Lenovo Tab P12 को 6GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लोट की सुविधा भी मिलती है।
    • कैमरा: लेनेवो का नया टैबलेट 13MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
    • कनेक्टिविटी: Lenovo Tab P12 को कनेक्टिविटी के लिए WI=FI 6 और ब्लूटूथ 5.1 के साथ लाया गया है।डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी 2.0 पोर्ट की सुविधा मिलती है।कीबोर्ड को जोड़ने के लिए पीछे की तरफ 3-पॉइंट पोगो पिन कनेक्टर की सुविधा मिलती है।

    कहां से खरीद सकते हैं Lenovo Tab P12

    Lenovo Tab P12 को भारतीय यूजर्स लेनेवो की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ड से पहली सेल में खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो Lenovo Tab P12 के सिंगल स्टोरेज और रैम वैरिएंट को 34,999 में खरीदा जा सकता है।

    बता दें, Lenovo Tab P12 को आप Lenovo Tab Pen Plus के साथ पाएंगे। Lenovo Tab Pen Plus का इस्तेमाल Nebo और MyScript Calculator ऐप्स के लिए किया जा सकेगा। टैबलेट को विंडोज पीसी के लिए वायरलैस ड्रॉइंग पैड में भी बदला जा सकता है।