Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Tab S9 FE: इस नए टैब मॉडल पर काम कर रहा है सैमसंग, लॉन्च से पहले ही सामने आएं खास फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 09:33 AM (IST)

    सैगसंग के भारत में लाखों कस्टमर्स है जो इसकी अलग-अलग डिवाइस का इसतेमाल करते हैं। हाल ही में सैमसंग ने अपने अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी S9 टैब को लॉन्च किया था। अब खबर मिल रही है कि कंपनी अपने नए स्मार्ट टैब गैलेक्सी S9FE सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा इसके कुछ खास फीचर्स भी सामने आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Tab S9 FE: इस नए टैब मॉडल पर काम कर रहा है सैमसंग

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने जुलाई गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने नवीनतम फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी टैब S9 सीरीज लॉन्च की। अफवाहें बताती हैं कि कंपनी अब लेटेस्ट टैबलेट लाइनअप के FE मॉडल पर काम कर रही है। जानकारी मिला है कि सैमसंग 2023 के अंत तक गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज लॉन्च कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टैबलेट लाइनअप में दो मॉडल - सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ शामिल हो सकते हैं। ये नए टैबलेट कुछ साल पहले लॉन्च हुए Galaxy Tab S7 FE की जगह लेंगे। अब, एक नई रिपोर्ट में आगामी टैबलेट के स्टोरेज और कलर वेरिएंट के बारे में जानकारी दी गई है। हालांकि, रिपोर्ट में इन अफवाह वाले टैबलेट के लॉन्च विवरण की कई जानकारी नहीं है।

    सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज के संभावित फीचर्स

    • GalaxyVilaga की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Tab S9 FE के कलर और स्टोरेज वेरिएंट को सैमसंग की हंगरी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
    • रिपोर्ट में कहा गया है कि लाइनअप में दोनों टैबलेट दो कनेक्टिविटी विकल्पों - वाई-फाई-ओनली और वाई-फाई + 5G विकल्प में उपलब्ध होने की संभावना है।

    • रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी टैब S9 FE+ दोनों के दो अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट - 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आने की उम्मीद है।
    • कलर ऑप्शन की बात करें तो दोनों टैबलेट चार अलग-अलग कलर वेरिएंट - ग्रेफाइट/ग्रे, लैवेंडर, मिंट और सिल्वर में भी उपलब्ध होंगे।

    सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

    • वैनिला गैलेक्सी टैब S9 FE मॉडल के Tab S9 FE+ वेरिएंट से सस्ते होने की उम्मीद है।
    • बेस मॉडल में 10.9 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना है जबकि अधिक महंगे यानी '+' मॉडल में 12.4 इंच की स्क्रीन हो सकती है।
    • हालांकि, रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि क्या ये पैनल OLED डिस्प्ले होंगे या ये 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे।
    • दोनों टैबलेट Exynos 1380 चिपसेट शामिल होंगे और S पेन, स्टीरियो स्पीकर, USB टाइप-C पोर्ट और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

    गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज का कैमरा

    • कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी टैब S9 FE में सिंगल रियर कैमरा होने की संभावना है, जबकि प्लस वेरिएंट डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
    • कहा जाता है कि दोनों टैबलेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1.1 पर चलते हैं।
    • टैबलेट में पीछे की तरफ एक एस पेन चार्जिंग स्लॉट भी शामिल होगा।
    • कनेक्टिविटी के लिए ये टैबलेट जीपीएस, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और सैमसंग डीएक्स सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस होंगे।