Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Agni 2 5G की जल्द करेगा भारत में एंट्री, फीचर के मामले में कहीं नहीं टिकेंगे चीनी कंपनियों के फोन

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 04 May 2023 04:15 PM (IST)

    Lava Agni 2 5G देशी कंपनी लावा बहुत जल्द इंडियन मार्केट में अपना नया दमदार फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार Lava Agni 2 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Lava Agni 2 specifications, features, and other details known so far india launch date

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। लावा ने आने वाले हफ्तों में भारत में एक नए 5G स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G के लॉन्च का टीजर जारी किया है। Lava ने अभी तक अपने आगामी 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले अग्नि 2 के बारे में कुछ प्रमुख जानकारियां ऑनलाइन टीज की गई हैं। फोन देखने में काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है। स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में फोन चीनी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइए डिटेल से नजर डालते स्मार्टफोन के खास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल पर।

    Lava Agni 2 5G की स्पेसिफिकेशन्स

    रिपोर्ट के अनुसार Lava Agni 2 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन के एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। लावा ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि लावा अग्नि 2 5जी नए MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। फोन 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    Lava Agni 2 5G के फीचर्स

    पहले के एक लीक ने सुझाव दिया था कि लावा अग्नि 2 5 जी स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी + डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्पोर्ट करेगा और इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच होगी। हालांकि, पुराने लीक में कहा गया था कि आने वाले Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन के ट्रिपल रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल होगा।

    फ्रंट में 16-मेगापिक्सल सेंसर उपलब्ध होने की उम्मीद है। उस रिपोर्ट में कहा गया है कि Lava Agni 2 5G में 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और USB टाइप-सी पोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट होने की संभावना है।