Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 जनवरी पर 26 रुपये में खरीदें इयरबड्स, बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे स्मार्टफोन

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 06:14 PM (IST)

    अगर आप नया स्मार्टफोन और इयरबड्स लेने जा रहे हैं तो हम आपको गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिलने वाले इस शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप सिर्फ 26 रुपये में इयरबड्स और 26 प्रतिशत के साथ स्मार्टफोन ले सकते हैं। (PC- Lava Mobile)

    Hero Image
    Lava smartphone earbuds photo credit- Lava Mobile

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय कंपनी Lava ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने इयरबड्स पर एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है। Lava Probuds 21 के नाम से आने वाले इयरबड्स को इस अवसर पर कंपनी सिर्फ 26 रुपये की कीमत में बेच रही है। इसके अलावा कंपनी सभी स्मार्टफोन पर 26 प्रतिशत की छूट भी दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां मिलेगा यह ऑफर

    लावा अपनी आधिकारिक वेबसाइट के साथ अमेजन के जरिये भी प्रोबड्स और स्मार्टफोन पर यह ऑफर दे रहा है। इस ऑफर की शुरुआत आज 26 जनवरी से शुरू हो चुकी है। कंपनी के अनुसार इयरबड्स 26 रुपये में तब तक मिलेंगे जब तक उसके पास स्टॉक रहेगा।

    Lava Probuds 21

    प्रोबड्स 21 में 60 mah की बैटरी मिलती है जो केस के साथ कुल 45 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकते हैं। गेमिंग के लिए इसमें 75ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी का फीचर भी दिया गया है। लावा ने इसमें 12 mm के डायनेमिक ड्राइवर लगाए हैं। इसमें IPX4 की रेटिंग भी मिली हुई है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाते हैं। यह प्रोबड्स 21 व्हाइट, ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, सनसेट रेड और ओशन ब्लू जैसे रंगों में आता है। Probuds 21 की कीमत 1,299 रुपये है और यह एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आते हैं।

    छूट के बाद अब कितनी है Lava स्मार्टफोन की प्राइस

    • Lava Agni 5G- 17,990 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन अब 13,313 रुपये में उपलब्ध है 
    • Lava Blaze 5G-10,999 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन अब 8,139 रुपये में उपलब्ध है 
    • Lava Blaze Pro- 10,499 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन अब 7,769 रुपये में उपलब्ध है 
    • Lava Blaze NXT- 9,299 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन अब 6,881 रुपये में उपलब्ध है 
    • Lava Blaze- 8,699 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन अब 6,437 रुपये में उपलब्ध है
    • Lava Yuva Pro- 7,799 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन अब 5,771 रुपये में उपलब्ध है 
    • Lava X3- 6,999 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन अब 5,179 रुपये में उपलब्ध है 

    ऐसे में अब ग्राहकों के पास अच्छा अवसर है कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का। अच्छी बात यह है कि लावा 4जी के साथ 5जी स्मार्टफोन पर भी ऑफर दे रहा है।

    यह भी पढ़ें- वॉयस असिस्टेंट और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स के साथ आई Fire-Boltt Talk Ultra SmartWatch AI, कीमत सिर्फ 1999 रुपये