Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैकबैरी और सैमसंग समेत इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 10000 रुपये तक की कटौती

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jun 2018 07:19 AM (IST)

    अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर

    ब्लैकबैरी और सैमसंग समेत इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 10000 रुपये तक की कटौती

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबैरी ने पिछले साल Keyone स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत में 6,024 रुपये की कटौती की गई है। आपको बता दें कि इसके पहले सैमसंग, सोनी और नोकिया के स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्मार्टफोन्स को मिला प्राइस कट:

    Blackberry Keyone: 39,999 रुपये के बजाय इस फोन को अब 6,024 रुपये की कटौती के साथ 33,975 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।

    Samsung Galaxy S8, S8 Plus: कंपनी ने भारत में गैलेक्सी S8 और S8 प्लस की कीमत में कटौती की है। गैलेक्सी S8 का नया मार्किट ऑपरेटिंग प्राइज 45,990 रुपये और गैलेक्सी S8 प्लस का 51,900 रुपये हो गया है। यह दो महीनों से कम समय में सैमसंग द्वारा किया गया दूसरा प्राइज कट है।

    Sony: सोनी ने हाल ही में अपने 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। इन फोन्स में एक्सपीरिया Xz प्रीमियम, एक्सपीरिया X1 अल्ट्रा और एक्सपीरिया Xa1 प्लस शामिल हैं। तीनों फोन्स में क्रमश: 10000 रुपये, 5000 रुपये और 6000 रुपये की कटौती हुई है। कटौती के बाद सोनी एक्सपीरिया प्रीमियम की कीमत 49,990 रुपये हो गई है जो कि 59,990 रुपये थी, एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा को अब 22,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा और एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस की कीमत अब 19,990 रुपये हो गई है।

    Nokia 6: नोकिया ने अपने इस फोन की कीमत में दूसरी बार कटौती की है। लॉन्च के समय इसके 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 14999 रुपये थी। बाद में इस फोन की कीमत में 1500 रुपये का प्राइज कट किया गया था। अब इस फोन की कीमत में एक बार फिर 500 रुपये की कटौती की गई है। अब यह फोन 12999 रुपये में उपलब्ध है। नई कीमत में इस फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    एक छोटी सी गलती से हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन, ऐसे करें सुरक्षित

    सैमसंग और वीवो कार्निवल: 17000 रुपये से कम कीमत में LED टीवी

    Vivo Nex से लेकर जियो डबल धमाका ऑफर तक जानें टेक्नोलॉजी के बड़े अपडेट्स