Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द शुरू होगी जियो के इस फीचर फोन की सेल, बस 1000 रुपये से भी कम है कीमत

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 03:22 PM (IST)

    Jio ने 250 मिलियन से अधिक मौजूदा फीचर फोन यूजर्स को सेवा देने के लक्ष्य के साथ पिछले महीने अपना 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। यह कार्बन द्वारा निर्मित पहला Jio भारत फोन है। जानकारी मिली है कि यह अगले सप्ताह की शुरुआत में अमेजन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    जल्द शुरू होगी जियो के इस फीचर फोन की सेल, यहां जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस जियो ने हाल ही में भारत में अपना नया जियो भारत 4G फोन महज 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। यह अब देश में बिक्री के लिए तैयार है।

    अमेजन इंडिया की वेबसाइट ने बिक्री के लिए एक टीजर पोस्ट किया है, जिससे पता चलता है कि इच्छुक कस्टमर्स 28 अगस्त से नया जियो फोन खरीद सकते हैं।

    जियो भारत फोन की कीमत

    बता दें कि सेल दोपहर 12:00 बजे होगी और यह क्लासिक ब्लैक कलर मॉडल में उपलब्ध होगा। आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस फोन की कीमत 999 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो भारत फोन के स्पेसिफिकेशंस

    • जियो भारत फोन के कार्बन के साथ सह-निर्मित - जियो भारत K1 कार्बन - में लाल और काले रंग का मिश्रण है। इसमें सामने ‘भारत’ ब्रांडिंग शामिल है, जबकि पीछे ‘कार्बन’ लोगो है।
    • फोन में टॉप पर पुराने स्कूल का T9 कीबोर्ड और टॉर्च शामिल है। इसमें पीछे की तरफ एक कैमरा भी है।
    • इस फोन में JioCinema पर यूजर्स फिल्में या स्पोर्ट्स मैच भी देख सकते हैं।

    जियो भारत फोन का कैमरा और डिस्प्ले

    • यह फीचर फोन 1.77-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो एक फीचर फोन के लिए काफी बड़ा है।
    • कंपनी ने 128GB तक एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया है। बड़े स्टोरेज स्पेस के जुड़ने से आप संगीत, वीडियो, फोटो और अन्य चीजों को संग्रहीत कर सकेंगे।
    • रियर कैमरा मॉड्यूल में एक आयताकार डिजाइन है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 0.3-मेगापिक्सल (वीजीए) सेंसर है।
    • इसमें एक टॉर्च और 1,000mAh की बैटरी भी शामिल की गई है।
    • नया जियो भारत फोन लोगों को जियो ऐप्स के जरिए भुगतान करने और फिल्में देखने की सुविधा भी देता है।
    • ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोन वॉट्सऐप के लिए सपोर्ट ऑफर करता है।

    लेना होगा 123 रुपये का प्लान

    • Jio भारत फोन का उपयोग जारी रखने के लिए, यूजर्स के पास 123 रुपये का एक सक्रिय रिचार्ज प्लान होना जरूरी है।
    • यह प्लान 28 दिनों तक चलता है और असीमित कॉलिंग, 14GB 4G डेटा और सभी Jio ऐप्स तक एक्सेस देता है।
    • इसके अलावा आपके पास वार्षिक योजना चुनने का विकल्प है, जो 1,234 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
    • बता दें कि जियो फोन वर्तमान में अमेजन जैसे ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से बेचा जा रहा है और अब तक, इसकी ऑफलाइन उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
    • उम्मीद है कि रिलायंस जियो जल्द ही ऑफलाइन विवरण की घोषणा करेगा क्योंकि आने वाले समय में यह जियो फोन विभिन्न खुदरा दुकानों के माध्यम से भी बेचा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner