Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगा ये सस्ता रिचार्ज, मोमोज से भी कम कीमत में मिलता था 14 दिनों का डेटा

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 02:03 PM (IST)

    Reliance jio ने दो साल पहले 119 रुपये वाला प्लान पेश किया था जिसमें 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती था। फिलहाल कंपनी ने अपने इस प्लान को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। अब यह प्लान जियो की वेबसाइट और ऐप पर भी नहीं दिख रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगा ये सस्ता रिचार्ज

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने मथंली डेटा रिचार्ज प्लान में कुछ फेर बदल की है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने डेटा प्लान लिस्ट से 119 रुपये वाले प्लान को हटा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्विस प्रोवाइडर ने सभी टेलीकॉम सर्किलों से अपना सबसे सस्ता 119 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है। हमने Jio की वेबसाइट और MyJio ऐप की भी जांच की और यह प्लान अब दोनों प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाई दे रहा है।

    119 रुपये वाले प्लान में क्या थे फायदे

    • 119 रुपये वाला प्लान रिलायंस जियो द्वारा पेश किया गया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान था।
    • इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता था।
    • प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते थे। यह योजना 14 दिनों की अवधि के लिए वैध थी।

    • 119 रुपये के प्लान के बंद होने के बाद, रिलायंस जियो द्वारा पेश किए गए सबसे सस्ते प्लान की कीमत 149 रुपये है।
    • ऐसा लगता है कि कंपनी ने प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) बढ़ाने के चक्कर में 119 रुपये का डेटा प्लान हटा दिया है।

    रिलायंस जियो का 149 रुपये वाला प्लान

    • रिलायंस जियो यूजर्स के लिए उपलब्ध सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये है। 149 रुपये के प्लान के तहत, टेलीकॉम ऑपरेटर प्रतिदिन 1GB डेटा देता है।
    • यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS का भी फायदा मिलेगा। यह प्लान 20 दिनों की अवधि के लिए वैध है।
    • उपर्युक्त लाभों के साथ, Jio यूजर्स को Jio Suite ऐप्स तक मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा, जिसमें JioCinema, JioTV और बहुत कुछ शामिल हैं। यह योजना ग्राहकों को असीमित 5G डेटा लाभ नहीं देती है।

    नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के नए प्रीपेड प्लान

    • रिलायंस जियो ने हाल ही में प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए डेटा प्लान पेश किए हैं।
    • इन डेटा प्लान की मुख्य स्पेसिफिकेशंस नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का समावेश है। हालांकि Netflix सब्सक्रिप्शन पहले से ही कुछ Jio पोस्टपेड और Jio फाइबर प्लान के साथ उपलब्ध था।
    • यह पहली बार है जब प्रीपेड प्लान के साथ ऐसी सब्सक्रिप्शन की पेशकश की जा रही है।
    • इन दो प्रीपेड विकल्पों की कीमत क्रमशः 1,099 रुपये और 1,499 रुपये है। इसमें बंडल नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का अतिरिक्त लाभ शामिल है। 

    comedy show banner
    comedy show banner