Jio Down: घंटो बाधित रही Jio की सर्विस, यूजर्स को हुई भारी परेशानी
नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यूजर्स ने शिकायत की है कि रिलायंस जियो की सर्विस कुछ घंटो तक नहीं चला। कई यूजर्स ने ट्विटर पर बताया कि उनको जियो नेटवर्क काम नहीं कर रहा है। आइये जानते है आखिर क्या है पूरा मामला..

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जानकारी मिली है कि रिलायंस जियो की सर्विसेज आज यानी 28 दिसंबर को कुछ समय तक बाधित रही। इसकी वजह से लोगों के इंटरनेट चलाने, किसी को कॉल करने यहां तक की मोबाइल नेटवर्क की मदद से वाट्सऐप जैसे ऐप चलाने में समस्या आ रही थी। इतना ही इसकी फाइबर सेवा भी पूरे देश में बाधित रही है। लोगों ने इसके लिए भी शिकायत की है।
ट्विटर पर मिली शिकायत
कई यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी कि उनका जियो नेटवर्क नहीं काम कर रहा। जहां मोबाइल नेटवर्क में समस्या हो रही है, वहीं फाइबर को लेकर भी कई शिकायतें आई हैं। हम यहा कुछ स्क्रीनशॉर्ट शेयर कर रहे हैं, जो आपको पूरा मामला समझने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें -Redmi K60 में मिलता है स्नैपडैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 120W चार्जिंग सपोर्ट, कीमत 30000 रुपये से कम
Downdetector ने भी रिपोर्ट की समस्या
Downdetector ने जानकारी दी है कि 28 दिसंबर को Jio मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाओं को आज सुबह से ही आउटेज का सामना करना पड़ रहा है और लगभग 440 से अधिक रिपोर्टें मिली हैं, जो यूजर्स द्वारा Jio मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाओं को एक्सेस करने में असमर्थ होने की समस्या को दिखा रहे हैं। ये समस्या सुबह 10 बजे को बाद शुरू हुई और लगभग 11: 25 बजे तक यह समस्या चरम पर रही।
बता दें कि Downdetector एक ऐसी साइट है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के डाउन होने या उनके आउटेज से जुड़ी जानकारी को रिपोर्ट करने देती है। हम यहां एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर कर रहे हैं, जो आपको इसके जानकारी दे सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।