Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi K60 में मिलता है स्नैपडैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 120W चार्जिंग सपोर्ट, कीमत 30000 रुपये से कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 11:21 AM (IST)

    Redmi ने बीते मंगलवार अपने नई Redmi K60 series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको Redmi K60 Redmi K60E and Redmi K60 Pro स्मार्टफोन मिलते हैं। इस सीरीज के Redmi K60 Pro में हमें स्नैपडैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है ।आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Redmi K60 launched with snapdragon 8 gen1 processer

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi K60 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को मंगलवार 28 दिसंबर को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल हैं। बता दें कि ये फोन भारत और अन्य देशों में कम पेश किए जाएंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि Redmi K60 और Redmi K60 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट दिया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi K60 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

    Redmi K60 और K60 Pro में आपको 6.67-इंच की AMOLED फ्लैट स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1400nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। Redmi K60E की बात करे तो इस फोन में आपको 6.67-इंच 2K सैमसंग 8-बिट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इन स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले इंफ्रारेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

    प्रोसेसर की बात करें तो Redmi K60 प्रो में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें 16GP LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज है। वहीं K60 में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है, जो 16GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। Redmi K60E स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा देता है।

    यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S22 FE जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

    Redmi K60 सीरीज का कैमरा

    कैामरा की बात करें तो K60 प्रो में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS और EIS के साथ 50MP IMX800 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। K60 में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो 64MP OmniVision OV64B सेंसर, 8MP और 2MP के सहायक कैमरे के साथ आता है।वहीं अगर K60E की बात करे तो इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है।

    Redmi K60 Pro में 5000mAh की बैटरी के साथ 120W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं K60 और K60E 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी हैं। बता दें कि Redmi K60 और K60 30W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।

    Redmi K60 सीरीज की कीमत

    Redmi K60 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 यानी लगभग 40,000 रुपये से शुरू होती है। इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,599 यानी लगभग 55,000 रुपये है।

    Redmi K60 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल कीमत CNY 2,499 यानी लगभग 30,000 रुपये से शुरू होती है। जबकि 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,599 यानी लगभग 43,000 रुपये है।

    Redmi K60E की बात करें तो इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 यानी लगभग 26,000 रुपये है। वहीं, इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,799 यानी लगभग 33,000 रुपये है।

    यह भी पढ़ें - WhatsApp पर कैसे बंद करे मैसेज रिएक्शन नोटिफिकेशन, बस फॉलो करें ये स्टेप्स, हो जाएगा काम