Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से फैल रहा Jio का 5G नेटवर्क, बेहतर कनेक्टविटी के लिए लगाए 1 लाख नए टावर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 03:25 PM (IST)

    Jio 5G Network बेहतर 5G इंटरनेट कनेक्टविटी के लिए Jio ने करीब एक लाख नए टावर स्थापित किए हैं। Jio ने जनवरी 2023 में दस टेलीकॉम सर्किलों में 400 Mbps से ऊपर की औसत 5G डाउनलोड स्पीड हासिल की है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Jio installs 1 lakh towers to roll out India fastest deepest penetration 5G network

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप 5G सिम का इस्तेमाल करते हैं, और आपको नेटवर्क से परेशानी होता है तो आपके लिए अच्छी खबर है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया करने के लिए करीब एक लाख नए टावर स्थापित किए हैं, जो इसकी निकटतम प्रतिस्पर्धा एयरटेल का लगभग 5 गुना है। इन नए टावर का लगने के बाद अब Jio 5G की स्पीड पहले से कई गुना बेहतर हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio की 5G स्पीड सबसे तेज

    दूरसंचार विभाग (DoT) के राष्ट्रीय EMF पोर्टल की नए डेली स्टेटस रिपोर्ट से पता चलता है कि Jio ने 99,897 BTS (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) को 2 फ्रीक्वेंसी में स्थापित किया है। जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं।

    वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं। नेटवर्क इंटेलीजेंस और कनेक्टिविटी इनसाइट्स में ग्लोबल लीडर Ookla की 28 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल की 268 एमबीपीएस की तुलना में जियो की टॉप मीडियन स्पीड 506 एमबीपीएस (मेगाबाइट्स प्रति सेकंड) है।

    जानिए क्या है Ookla की रिपोर्ट

    Ookla ने रिपोर्ट में कहा, "5G भारत में चार महीने से अधिक समय से है और पहले से ही देश में मोबाइल की स्थिति पर इसका जबरदस्त प्रभाव पड़ रहा है।" "स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस डेटा से पता चलता है कि 5G लॉन्च से पहले पूरे भारत में औसत डाउनलोड स्पीड 115 प्रतिशत बढ़ी है, सितंबर 2022 में 13.87 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड से जनवरी 2023 में 29.85 एमबीपीएस हो गई है। कोलकाता ने जनवरी 2023 में 500 एमबीपीएस से अधिक की सबसे तेज औसत 5G डाउनलोड स्पीड हासिल की है।

    500 शहरों में उपलब्ध हुआ Jio 5G

    Jio ने जनवरी 2023 में दस टेलीकॉम सर्किलों में 400 Mbps से ऊपर की औसत 5G डाउनलोड स्पीड हासिल की। पिछले महीने, रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक पोस्ट बजट वेबिनार में कहा था कि भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट करेगी।

    भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा था कि उसकी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सेवा देश के 500 शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क में 235 शहरों को जोड़ा है, जो इसे अब तक के सबसे बड़े रोलआउट में से एक बनाता है।