Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio ने True 5G नेटवर्क में जोड़े 27 नए शहर, अब भारत के 331 शहरों में मिलेगी कवरेज

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 03:46 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए और 27 शहरों में 5G की सुविधा शुरू कर दी है।अब पूरे भारत मे कुल 331 शहरों में Jio True 5G का नेटवर्क फैल गया है। इस लिस्ट में अब आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ जम्मू और कश्मीर और कई राज्यों के शहर शामिल है।

    Hero Image
    27 new cities get 5G services in india, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने बुधवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 27 अन्य शहरों में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की, ताकि इसके यूजर्स को बेहतरीन सुविधा मिल सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने यह कदम इसलिए है ताकि अल्ट्रा हाई-स्पीड टेलीफोनी के अपने नेटवर्क को 331 शहरों तक बढ़ाया जा सके।

    इन शहरो में मिलेगी सुविधा

    कंपनी ने कहा कि Jio True 5G अब आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के 27 अन्य शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी।

    वेलकम ऑफर्स का कर सकते हैं इस्तेमाल

    8 मार्च, 2023 से, इन 27 शहरों में Jio यूजर्स को Jio वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके बाद बिना किसी अतिरिक्त लागत के यूजर्स 1 Gbps तक की स्पीड के साथ असीमित डाटा का अनुभव कर सकते हैं।

    2023 के आखिर तक पूरे देश में होगी सुविधा

    कंपनी के अरबपति चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहले घोषणा की थी कि Jio की 5G सेवाएं 2023 के अंत तक पूरे देश को कवर कर लेंगी। उन्होंने यह भी कहा है कि आज से, हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ इन 27  शहरों के लोगों और व्यवसायों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

    हर क्षेत्र में होगा मददगार

    Jio True 5G 1 Gbps तक की तेज स्पीड देता है, जिससे हाई-डेफिनिशन कंटेंट, इमर्सिव और इंटरैक्टिव व्यूइंग और क्लाउड गेमिंग की सहज स्ट्रीमिंग सक्षम हो पाती है। प्रौद्योगिकी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR), और वर्चुअल रियालिटी (VR) जैसी उभरती तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने का भी वादा करती है।

    इससे स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसे राष्ट्र-निर्माण क्षेत्रों में नवीन अनुप्रयोगों के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। ।

    Jio के प्रवक्ता ने कहाकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक Jio यूजर 2023 में Jio True 5G तकनीक के परिवर्तनकारी लाभों का आनंद ले। दिसंबर 2023 तक, Jio True 5G देश के हर शहर / शहर को कवर कर लेगा।