Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukesh Ambani: अंबानी परिवार को पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, एंटीलिया के पास मिल चुका है विस्फोटक

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 11:24 PM (IST)

    Mukesh Ambani रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अज्ञात फोन से आया धमकी भरा फोन उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी इसी साल अगस्त में रिलायंस फाउंडेशन के इस अस्पताल के लैंड लाइन पर फोन किया गया था और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

    Hero Image
    Mukesh Ambani: मुकेश व नीता अंबानी समेत तीन लोगों का नाम लेकर दी हत्या की धमकी।

    मिड डे, मुंबई। Mukesh Ambani: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी के साथ ही उनके रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (आरएफएच) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया की सुरक्षा जांच की गई है। इससे पहले भी अंबानी परिवार को इस तरह की धमकी मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण मुंबई स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बुधवार की दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल को पांच मिनट तक फोन काल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गई। साथ ही अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। उसके बाद शाम को 5.04 बजे फिर से अस्पताल के काल सेंटर में फोन करके धमकी दी गई। ऐसी धमकियां अंबानी परिवार को इसी साल 50 दिनों के अंदर दूसरी बार दी गईं हैं।

    मुंबई में जोन-2 के डीसीपी नीलोत्पल ने बताया कि फोन पर धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है। अस्पताल और एंटीलिया में सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही एंटी-सैबोटाज चे¨कग भी की गई है। पुलिस के मुताबिक फोन काल एक अज्ञात नंबर से आया था। फोन करने वाले ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों का नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी।

    फोन करने वाले ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी व आरएफएच की संस्थापक व चेयरमैन नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश और आनंद को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि घटना में अपराध डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी इसी साल अगस्त में रिलायंस फाउंडेशन के इस अस्पताल के लैंड लाइन पर फोन किया गया था और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने बोरीवली के एक आरोपित ज्वैलर को गिरफ्तार कर लिया था।

    बाद में उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने की दलील पर उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। फरवरी, 2021 में अंबानी के घर एंटीलिया के पास खड़ी एक एसयूवी में विस्फोटक मिला था। खुफिया एजेंसियों के मूल्यांकन के बाद मुकेश अंबानी को पहले ही जेड प्लस सुरक्षा दी जा चुकी है।