Move to Jagran APP

एक साथ 41 शहरों में लॉन्च हुई Jio की 5G सेवा, मिलेगी धुआंधार इंटरनेट स्पीड

Jio ने भारत के 41 अन्य शहरों में अपने जियो ट्रू 5G सर्विस का विस्तार किया है। इसके बाद अब भारत के कुल 406 शहरों में ऑपरेटर्स की सर्विस उपलब्ध है। नए जुड़े शहरों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के अदोनी बडवेल चिलकालुरिपेट गुडिवाड़ा और रायचोटी जैसे सहर शामिल है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Tue, 21 Mar 2023 03:27 PM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2023 03:27 PM (IST)
एक साथ 41 शहरों में लॉन्च हुई Jio की 5G सेवा, मिलेगी धुआंधार इंटरनेट स्पीड
Jio True 5G launched in 41 cities of India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के मुख्य ऑपरेटर्स के तौर पर गिने जाने वाले ऑपरेटर जियो ने भारत के अन्य शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है। इसके बाद रिलायंस जियो की ट्रू 5G सर्विस अब देश के 406 शहरों में पहुंच गई है।

loksabha election banner

बता दें कि देश में 5G की शुरुआत के साथ ही जियो ने अपने नेटवर्क का विस्तार शुरू कर दिया था।

जिस कारण 5G रोलआउट की स्पीड में रिलायंस जियो की प्रतिद्वंदी कंपनियां यानी एयरटेल और वोडाफोन कहीं पीछे छूट गई हैं।

400 से अधिक शहरों में है सुविधा

इन शहरों में अपनी सर्विस को लॉन्च करने के बाद जियो 400 से अधिक शहरों में ट्रू 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। नए लॉन्च किए गए अधिकांश शहरों में 5G लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है। बता दें कि 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 41 नए शहर जियो ट्रू 5G से जुड़ गए।

इन शहरों में मिलेगी सुविधा

नए जुड़े शहरों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के अदोनी, बडवेल, चिलकालुरिपेट, गुडिवाड़ा, कादिरी, नरसापुर, रायचोटी, श्रीकालहस्ती, ताडेपल्लीगुडेम, गोवा का मडगांव, हरियाणा के फतेहाबाद, गोहाना, हांसी, नारनौल, पलवल, हिमाचल प्रदेश का पोंटा साहिब, जम्मू और कश्मीर का राजौरी, झारखंड का दुमका, कर्नाटक का रॉबर्टसनपेट, केरल के कान्हांगड, नेदुमंगड, तलिपरम्बा, थालास्सेरी, थिरुवल्ला, मध्य प्रदेश के बैतूल, देवास, विदिशा, महाराष्ट्र के भंडारा, वर्धा, मिजोरम का लुंगलेई, ओडिशा के ब्यासनगर, रायगड़ा, पंजाब का होशियारपुर, राजस्थान का टोंक, तमिलनाडु के कराईकुडी, कृष्णागिरि, रानीपेट, थेनी अल्लीनगरम, उधगमंडलम, वनियामबाड़ी और त्रिपुरा का कुमारघाट शामिल हैं।

वेलकम ऑफर का कर सकते हैं इस्तेमाल

कंपनी ने दावा किया है कि जियो किसी भी नए शहर में तभी ट्रू 5G का रोलआउट करता है जब वहां पर्याप्त रूप से 5G का कवरेज मिलने लगता है। लाखों यूजर्स जियो ट्रू5G का इस्तेमाल कर रहे हैं और ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर कंपनी दुनिया का सबसे बेहतरीन 5G नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश कर रही है। 21 मार्च 2023 से नए जुड़े 41 शहरों में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps + स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.