Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म करें बार-बार रिचार्ज की झंझट, ये है Jio का सबसे सस्ता एनुअल प्लान; मिलते हैं शानदार बेनिफिट्स

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    Reliance Jio का 3599 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए है जो एनुअल रिचार्ज चाहते हैं। ये कंपनी का सबसे सस्ता एनुअल प्लान है। इसमें यूजर्स को डेली डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं। साथ ही यूजर्स को कुछ दिनों के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी फ्री मिलता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    यहां जानें जियो के सबसे सस्ते एनुअल प्लान के बारे में।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio इंडिया का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है। उन लोगों के लिए जो साल भर का रिचार्ज करना चाहते हैं अब उनके लिए कंपनी सिर्फ कुछ ही प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है । जुलाई 2024 से पहले (जब टैरिफ बढ़ाए गए थे), Jio के पास ऐसे कई एनुअल प्लान्स थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। ये तरीका है जिससे कंपनी अपना प्रॉफिट बढ़ा रही है। Reliance Jio का सबसे सस्ता एनुअल प्लान अभी 3,599 रुपये का है। ये प्लान किसी भी OTT बेनिफिट के साथ नहीं आता, इसलिए ये थोड़ा महंगा लग सकता है। हालांकि, लिमिटेड टाइम के लिए इसमें एक फ्री OTT बेनिफिट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio का 3,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

    Reliance Jio का 3,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा मिलता है। यानी पूरे साल में कुल 912.5GB 4G डेटा। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है। यूजर्स को हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं।

    अब इसमें कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इसमें शामिल है Jio का True 5G जो अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। अगर आप Jio के 5G नेटवर्क में हैं, तो आपको 5G एक्सेस बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगा। इसके अलावा यूज़र्स को 90 दिनों की फ्री JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिलती है और साथ में 50GB का JioAICloud स्टोरेज भी दिया जाता है।

    जिन कस्टमर्स ने पहले ही JioHotstar Mobile की फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम कर ली है, उन्हें ये दोबारा नहीं मिलेगी। ये एक बार मिलने वाला ऑफर है जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म और उसकी प्रीमियम कंटेंट लाइब्रेरी का एक्सेस देता है। हर दिन का FUP (Fair Usage Policy) डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps पर आ जाएगी। लेकिन अगर आप 5G कवरेज एरिया में हैं, तो इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। Jio का 5G अब इंडिया के लगभग हर हिस्से में पहुंच चुका है और बहुत मुमकिन है कि आपके एरिया में भी मिल रहा हो।

    यह भी पढ़ें: कपड़े बदलो या बैग लटकाओ, Who-Fi से कोई नहीं छुप सकता; जानें क्या है ये नई टेक्नोलॉजी जिसने बढ़ाई चिंता