Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio और Star India में हुई साझेदारी, अब 5 साल तक Jio TV पर देख सकेंगे फ्री में Live Cricket

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 Sep 2018 05:00 PM (IST)

    Jio ने Star India के साथ 5 साल की साझेदारी की है जिसके तहत Jio यूजर्स अब पांच साल तक Live Match देख सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jio और Star India में हुई साझेदारी, अब 5 साल तक Jio TV पर देख सकेंगे फ्री में Live Cricket

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Jio ने भारतीय क्रिकेट फैन्स को अपने पाले में करने के लिए एक बड़ा करार किया है। भारत में धर्म माने जाने वाले क्रिकेट को लेकर Jio ने एक आक्रमक रणनीति अपनाई है। दरअसल Jio ने Star India के साथ 5 साल की साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत Jio यूजर्स Jio TV पर Hotstar के जरिए अब पांच साल तक Live Match देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह साझेदारी 5 सालों के लिए की गई है। इस साझेदारी के बाद Star टीवी पर दिखाए जाने वाले भारत के सभी क्रिकेट मैचे Jio TV और Hotstar पर उपलब्ध कराएं जाएंगे

    Cricket मतलब Jio TV

    दरअसल Jio और Star India में हुई साझेदारी के तहत T20, ODI और Test Cricket के साथ अब यूजर्स BCCI के घरेलू प्रीमियर मैच को अपने Jio TV ऐप में लाइव देख सकते हैं। यहां जानना जरूरी है Jio अपने प्राइम यूजर्स को फ्री Jio TV का एक्सेस देता है, जहां यूजर्स कई भाषाओं में अपने पसंद के टीवी चैनल्स को देख सकते हैं। Jio TV में यूजर्स को कई चैनल्स देखने को मिलते हैं।

    Jio TV में क्या है खास

    Jio TV में आपको 575 से भी ज्यादा चैनल्स देखने को मिलते हैं, जहां आप 60 से भी ज्यादा HD चैनल्स का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप में लाइव टीवी को प्ले और पॉज भी कर सकते हैं। साथ ही आप कई दिनों पुराने टीवी प्रोग्राम को भी Jio TV पर कभी भी देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

    Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

    इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप